अपडेटेड 5 March 2025 at 14:35 IST
'उस कमबख्त को निकालो पार्टी से और यूपी भेज दीजिए, बाकी उपचार हम करवा लेंगे, औरंगजेब को नायक...',अबू आजमी पर खूब भड़के CM योगी
सपा विधायक अबू आजमी के औरंगजेब वाले बयान पर सीएम योगी ने कहा, ऐसे व्यक्ति को समाजवादी पार्टी से निकालो और यूपी भेजो हम उसका उपचार करेंगे।
- भारत
- 3 min read

सपा नेता अबू आजमी को मुगल सम्राट औरंगजेब की तारीफों का पुल बांधना इतना महंगा पड़ जाएगा, उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा। पहले तो उनकी बयान की चौतरफा निंदा हुई। अब उनपर बड़ा एक्शन भी ले लिया गया। बुधवार को उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा से सस्पेंड कर दिया गया। इस बीच पूरे विवाद पर सीएम योगी की तीखी प्रतिक्रिया आई। सपा पर बरसते हुए योगी ने कहा कि उस कमबख्त को पार्टी से निकालो।
विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट पर चर्चा के दौरान सदन में सीएम योगी महाकुंभ पर अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान सपा पर बरसते हुए योगी ने कहा, जिनके नाम की राजनीति करते है उनके विचार ही मान ले विपक्ष। समाजवादी पार्टी आज राम, कृष्ण, शिव की परंपरा को कोसना काम कर रही है। इनके नेता छत्रपति शिवाजी महाराज की परंपरा पर गर्व करने के बजाय मुगल सम्राट को महान बताते हैं।
अबू आजमी को यूपी भेजो, हम उपचार करेंगे-योगी
महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी के औरंगजेब वाले बयान पर सीएम योगी ने सदन में कहा, उस व्यक्ति को (समाजवादी) पार्टी से निकालो और यूपी भेजो, हम उसका उपचार करेंगे। जो व्यक्ति छत्रपति शिवाजी महाराज की परंपरा पर गर्व करने के बजाय लज्जा महसूस करता है और औरंगजेब को अपना नायक मानता है, क्या उसे हमारे देश में रहने का अधिकार होना चाहिए? सपा को इसका जवाब देना चाहिए। आप अपने उस विधायक पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं? आपने उसके बयान का खंडन क्यों नहीं किया?
अबू आजमी को लेकर सपा पर बरसे योगी
सपा को घेरते हुए सीएम योगी ने विधान परिषद में कहा,औरंगजेब के पिता शाहजहां ने अपने जीवनी में लिखा है, औरंगजेब ने आगरा के किले में अपने ही बाप को कैद कर के रखा था। उसे महान शासक मानते हैं तो शाहजहां की जीवनी को पढ़ लें, आपको उन पर और गौरव होगा। भारत की आस्था पर प्रहार करने वाला शासक को समाजवादी आदर्श मानती है। ये भारत को रोंदने के लिए आया था। मंदिर को तोड़ने वाली व्यक्ति को महिमामंडन करते हो। सपा ऐसे आदमी पार्टी से बाहर का रास्ता क्यों नहीं दिखाती है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 5 March 2025 at 14:12 IST