Advertisement

अपडेटेड 11 June 2025 at 18:20 IST

'लाठी में तेल पिलवाकर समाज बांटने वालों में नहीं आ सकता बदलाव, साहब आज तलवार से केक...', लालू के जन्मदिन पर जीतन राम मांझी का तंज

लालू प्रसाद यादव अपने 78वें जन्मदिन पर अपने परिवार के बीच मौजूद हैं। बधाई देने के लिए उनके घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है। वहीं जीतन राम मांझी ने लालू यादजव पर तंज कसते हुए बधाई दी।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
Advertisement
Jitan Ram Manjhi, Lalu Prasad
लालू के जन्मदिनम पर जीतन राम मांझी की तंज वाली बधाई। | Image: x

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव आज अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पुर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस बीच सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का बधाई कम तंज भी सामने आया है। बता दें, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री घोटालों के मामले में दोषी हैं, और उन्हें सजा भी सुनाई जा चुकी है। भले ही राजद प्रमुख अपना जन्मदिन मना ले रहे हैं, लेकिन जैसे ही उ्न्हें जेल का न्यौता मिलता है, वो गंभीर रुप से बीमार हो जाते हैं।

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लिखा, "लाठी में तेल पिलवाकर समाज को बांटने वालों के व्यवहार में बदलाव आ ही नहीं सकता। “आज जब सरकार में नहीं हैं तो साहेब तलवार से केक काट रहें हैं,गलती से बेटवा कुछ बन गया तो AK-47 से केक को उड़ाया जाएगा” है ना लालू जी। खैर जन्मदिन की बधाई लालू प्रसाद जी।"

बीमार लालू ने मनाया जन्मदिन

वैसे तो लालू यादव कोर्ट के सामने दुनिया के सामने बेहद बीमार नजर आ ते हैं, लेकिन घर में कोई आयोजन हो, या फिर कोई राजनीतिक बैठक हो, तो बेचारे की स्वास्थ्य में सुधार आ जाता है। उनका पूरा परिवार एक ही सुर में कहता नजर आता है कि लालू यादव की तबीयत अभी ठीक नहीं हैं, बहुत नाजुक है। हालांकि, इसी नाजुक हालत में लालू यादव अपने नवजात पोते को देखने के लिए कोलकाता के अस्पताल भी पहुंच जाते हैं, लेकिन जैसे ही सीबीआई का बुलावा आता है, तो वह बीमार हो जाते हैं।

लालू के बर्थडे पर साथ नहीं दिखे तेज प्रताप

लालू यादव ने अपने 78वें जन्मदिन पर 78 किलो का केक काटा है। बड़े तलवार से राजद सुप्रीमो ने कुर्सी पर बैठकर 78 किलो का लड्डू वाला केक काटा। परिवार के बीच लालू यादव ने अपना 78वां जन्मदिन जरूर मनाया, लेकिन उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इस पार्टी से गायब नजर आए।

लालू ने बड़े बेटे तेज को घर पार्टी से निकाला

बता दें, हाल ही में तेज प्रताप और अनुष्का यादव की लवलाइफ का खुलासा हुआ। तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से उनके 12 साल के प्यार और रिश्ते के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर तेज प्रताप यादव ने बाद में एक्स पर एक पोस्ट साझा करके कहा कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है। खैर बाद में दोनों की कई तस्वीरें सामने आने के बाद तेज प्रताप को लालू यादव ने घर और पार्टी दोनों से अलग कर दिया।

तेज प्रताप ने पिता के लिए किया पोस्ट

पिता के जन्मदिन पर तेज प्रताप ने लालू यादव की एक फोटो शेयर कर लिखा कि “अंधेरा जितना गहरा होगा, सुबह उतनी ही नजदीक होगी।” वहीं परिवार और पार्टी से निकाले जाने के बाद भी तेज प्रताप यादव ने अपने माता-पिता के लिए एक पोस्ट में लिखा था, "मेरे प्यारे मम्मी पापा.... मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है।भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश।आप है तो सबकुछ है मेरे पास।मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और।पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग।बस मम्मी पापा आपदोनो स्वस्थ और खुश रहे हमेशा।"

इसे भी पढ़ें: Zomato से खाना मंगाना होगा महंगा, कंपनी फूड के साथ-साथ दूरी के हिसाब से लेगा पेमेंट, जानिए नए नियम

पब्लिश्ड 11 June 2025 at 17:54 IST