अपडेटेड 17 August 2024 at 14:55 IST
कोलकाता रेप-मर्डर: मायावती ने ममता सरकार को घेरा, बोलीं- TMC अपने बचाव में धार्मिक रंग देने में लगी
कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर बसपा चीफ मायावती ने कहा कि ममता सरकार अपने बचाव में मामले को राजनीतिक और धार्मिक रंग देने में लगी हुई है।
- भारत
- 2 min read

कोलकाता में हुए रेप और मर्डर को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने ममता सरकार को घेरा और मामले में बचाव का आरोप लगाया। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि TMC अपने बचाव में इस मामले में धार्मिक-राजनीतिक रंग देने में लगी है।
बसपा चीफ मायावती ने कहा, "बंगाल में लेडी डाक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर जघन्यता पर पूरा देश चिंतित व आक्रोशित है, फिर भी TMC सरकार अपने बचाव में इसे धार्मिक व राजनैतिक रंग देने में लगी है। वहीं विपक्ष भी इस मामले में कम नहीं। ऐसे में दोषियों को सख्त सजा व पीड़ित परिवार को न्याय कैसे मिले इसकी चिंता जरूरी है।"
आरोप-प्रत्यारोप त्यागकर हो सख्त कार्रवाई: मायावती
बसपी चीफ ने कहा कि इस मामले में आरोप-प्रत्यारोप आदि को त्याग कर असली दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आगे आना होगा। पीड़ित परिवार ने मुआवजा नहीं लेने व न्याय की बात कही है, उनकी पीड़ा व घटना को लेकर इंसाफ के तकाजे पर सभी को गंभीर होने की जरूरत।
डॉक्टरों का आंदोलन अपनी जगह सही: BSP
बसपा चीफ मायावती ने डॉक्टरों और स्टूडेंट्स के विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा, "इस घटना को लेकर डाक्टरों व मेडिकल छात्रों का आंदोलन भी अपनी जगह सही है, जिसका समर्थन भी है, लेकिन इस दौरान गरीब मरीजों के इलाज की तरफ भी जरूर ध्यान दिया जाए तो यह उचित होगा। साथ ही, सरकार अस्पतालों व डाक्टरों की भी सुरक्षा व सम्मान का विशेष ध्यान रखें।"
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 17 August 2024 at 14:55 IST