अपडेटेड 18 June 2024 at 16:27 IST

खड़गे रेल मंत्री थे तो क्या हुआ था? ट्रेन हादसे पर सवाल उठते ही BJP ने दिखा दी कांग्रेस की मार्कशीट

Train Accident: ट्रेन हादसे पर विपक्ष के सवाल उठाने के बाद BJP ने कांग्रेस की मार्कशीट सामने रख दी है।

Follow : Google News Icon  
malviya
Amit Malviya and Kharge | Image: PTI/ File

Train Accident: ट्रेन हादसे पर विपक्ष के सवाल उठाने के बाद BJP ने कांग्रेस की मार्कशीट सामने रख दी है। BJP नेता अमित मालवीय ने मल्लिकार्जुन खड़गे के रेल मंत्री रहते हुए पूरी डिटेल बता दी है कि उनके कार्यकाल में कब-कब हादसे हुए थे।

Image

अमित मालवीय ने किया एक्स पर पोस्ट

अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘खड़गे जी, ये बतौर रेल मंत्री (2013-14) आपका रिपोर्ट कार्ड है। इस पर कुछ बोलिये ना। आपने उस वक़्त क्या कदम उठाए थे, बताइए ना। शायद आपके द्वारा उठाए गए कदमों से देश कुछ सीख सके!’

ट्रेन की दो बोगियां हवा में जा लटकी

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सोमवार,17 जून को हुए भीषण रेल हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। यहां एक मालगाड़ी ने सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 41 लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद ट्रेन में सफर कर रहे लोगों ने जो कहानी सुनाई वो भयावह है। हादसे न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से 30 किमी दूर रंगापानी स्टेशन के पास हुआ। सुबह 8.55 बजे मालगाड़ी के इंजन के टक्कर मारने पर कंचनजंगा एक्सप्रेस के पीछे के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। टक्कर इतनी भीषण थी की ट्रेन की दो बोगियां हवा में जा लटकी और दो ट्रैक पर बुरी तरह पलट गई। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। यात्री जान बचाने के लिए मदद मांग रहे थे। ट्रेन में यात्रा कर रहे कुछ यात्रियों ने बताया कि कैसे पलक झपकते ही भयावह मंजर दिखा। इसके बाद विपक्ष ने मोदी सरकार पर आरोप लगाने शुरू कर दिए। अमित मालवीय ने विपक्ष के इन्हीं आरोपों का जवाब दिया है।

ये भी पढ़ेंः 'ममता जी आपमें शर्म बची है तो...', चुनावी हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात के बाद बोले रविशंकर प्रसाद

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 18 June 2024 at 15:57 IST