अपडेटेड 22 October 2024 at 14:39 IST

'बटेंगे तो कटेंगे', मुंबई की सड़कों पर लगे CM योगी के पोस्टर, लिखा- एक रहेंगे तो नेक रहेंगे...

मुंबई में योगी आदित्यनाथ का एक पोस्टर लगा है जिस पर उनका बयान लिखा हुआ है 'बटेंगे तो कटेंगे...', जो कि तेजी से वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  

CM Yogi Poster in Mumbai : 'बटेंगे तो कटेंगे...' उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस नारे की गूंज धीरे-धीरे हर ओर सुनाई पड़ रही है। अब मुंबई में योगी आदित्यनाथ का एक पोस्टर लगा है जिस पर उनका बयान लिखा हुआ है जो कि तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने रविवार, 20 अक्टूबर को 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। लिस्ट के आने के बाद से महायुति में अनबन की खबरों की सुगबुगाहट हुई। ऐसे में कल्याण-पूर्व विधानसभा क्षेत्र, ठाणे समेत कई सीटों पर टिकट को लेकर विवाद सामने आया। इसी के बीच अब मुंबई की सड़कों पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान वाले पोस्टर लगाए गए हैं। कथिततौर पर यह पोस्टर उन महायुति नेताओं को संदेश देने के लिए लगाए गए हैं, जो टिकट न मिलने के बाद बगावत कर सकते हैं।

मुंबई के अंधेरी में सीएम योगी का पोस्टर लगाया गया है। इसमें लिखा है- 'बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे।' जानकारी के मुताबिक इस पोस्टर को बीजेपी नेता विश्वबंधु राय ने लगाया है। 

हरियाणा-J&K के बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी सुनाई देगी हुंकार? 

वहीं एक पहलू यह भी देखा जा रहा है कि बीजेपी की ओर से जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव में जातियों को लामबंद करने की रणनीति के तहत 'बटेंगे तो कटेंगे' नारा दिया गया था, जो कि हिट साबित हुआ। ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि क्या हरियाणा और जम्मू कश्मीर के बाद अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी सीएम योगी के 'बटेंगे तो कटेंगे' नारे की हुंकार सुनाई पड़ेगी?

Advertisement

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी ने आगरा में 'बटेंगे तो कटेंगे' का नारा बांग्लादेश में हो रही हिंसा को लेकर दिया था। हालांकि बीतते वक्त के साथ यह चुनावी होता चला गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी एक जनसभा के दौरान इस नारे का जिक्र किया था। 

सीएम योगी ने क्या कहा था?

आगरा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने  बांग्लादेश का उदाहरण देते हुए कहा, 'बांग्लादेश में क्या हालात हैं? आप सब ने देखा है ऐसे में हमें एक रहने की जरूरत है। सीएम योगी ने जनता से अपील करते हुए आगे कहा कि 'बंटेंगे तो कटेंगे,एक रहेंगे तो नेक रहेंगे।' सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए हमें एकजुट होकर काम करना होगा।'

Advertisement

सीएम योगी ने इस दौरान ये भी कहा कि जो चुनौती हमारे सामने आई है हमें उसका सामना करना ही होगा। मौजूदा समय सनातन धर्म के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने ये भी कहा कि जो चुनौती भारत की है वही सनातन धर्म की चुनौती भी है। इन चुनौतियों को हम एक दूसरे से अलग नहीं कर सकते हैं। देश की जनता को सीएम ने आगाह किया और कहा कि एक बार फिर से समाज को बांटने की साजिश की जा रही है। हमें इससे बचने के लिए सामाजिक भेदभाव को रोकना होगा।

बता दें कि सीएम योगी के इस बयान के बाद से ही विपक्ष लगातार भारतीय जनता पार्टी की मंशा पर सवाल खड़े कर रहा है। 

यह भी पढ़ें: 'बरहेट से चुनाव कैसे लड़ेंगे जब...', बीजेपी छोड़ JMM में क्यों शामिल हुईं लुईस मरांडी? बताई ये वजह

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 22 October 2024 at 12:23 IST