Published 23:15 IST, October 20th 2024
कर्नाटक उपचुनाव में टिकट के लिये कांग्रेस में होड़, चन्नपटना से विपक्षी उम्मीदवार तय नहीं
उपचुनाव के लिये नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है तथा नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।
कर्नाटक में तीन सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिये नामांकन दाखिल करने के लिए सिर्फ पांच दिन शेष रह गए हैं और ऐसे में सत्तारूढ़ कांग्रेस एवं विपक्षी भाजपा-जद (एस) गठबंधन में उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गयी हैं। भाजपा ने संदूर और शिग्गांव सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी है, जबकि पार्टी ने हाई प्रोफाइल चन्नापटना सीट जद(एस) को दे दी है। कांग्रेस ने तीनों ही सीटों पर अब तक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है।
उपचुनाव के लिये नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है तथा नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। संदूर, शिग्गांव और चन्नापटना के लिए उपचुनाव इन सीटों का विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने वाले क्रमश: कांग्रेस के ई तुकाराम, भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और जद(एस) के केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी के मई में हुए चुनावों में लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद हो रहे हैं।
सत्तारूढ़ कांग्रेस में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने रविवार को उपमुख्यमंत्री और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार के साथ मंत्रियों की एक बैठक की अध्यक्षता की, जहां उन्होंने उपचुनाव और उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की। उन्होंने जाति जनगणना और अनुसूचित जातियों के बीच आंतरिक आरक्षण सहित अन्य मामलों पर भी चर्चा की। इसबीच कांग्रेस के पूर्व सांसद डी.के. सुरेश ने रविवार को कहा कि उन पर 13 नवंबर को चन्नापटना सीट पर होने वाले उपचुनाव में लड़ने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का दबाव है।
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के भाई सुरेश ने कहा कि वह और क्षेत्र के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता तथा नेता पार्टी के फैसले का पालन करेंगे। उन्होंने कहा, 'हमने प्रदेश अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार के नेतृत्व में चन्नापटना तालुक के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की है तथा हमने उनकी राय ली है। उन सभी ने कहा है कि वे पार्टी के फैसले का पालन करेंगे। मुझ पर भी चुनाव लड़ने का दबाव है।'सुरेश ने कहा कि वह पार्टी आलाकमान और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के फैसले का पालन करेंगे।
वहीं भाजपा ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के बेटे भरत बोम्मई को शिग्गांव उपचुनाव के लिए और पार्टी के अनुसूचित जनजाचि मोर्चा के अध्यक्ष बंगारू हनुमंतु को संदूर विधानसभा क्षेत्र के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया। हालांकि, महत्वपूर्ण चन्नापटना सीट से राजद के उम्मीदवार को लेकर रहस्य बना हुआ है, क्योंकि कुमारस्वामी ने अभी तक इस पर फैसला नहीं किया है।
Updated 23:15 IST, October 20th 2024