sb.scorecardresearch

Published 22:00 IST, October 20th 2024

EXPLAINER/ काला हिरण मामले में सलमान क्यों नहीं मांग रहे बिश्नोई समाज से माफी? 'अगर मांग ली क्षमा तो...'

गैंग्सटर लॉरेंस बिश्नोई खुद कई बार इस बात का दावा कर चुका है कि काला हिरण खुद उसके सपने में आता है और अपने हत्यारों को सजा देने की मांग करता है।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
lawrence-salman-black-buck-saleem
काला हिरण मामले में सलमान क्यों नहीं मांग रहे बिश्नोई समाज से माफी? | Image: X

Why Salman not Apology to Bishnoi Socity in Black Buck Case: अब से 26 साल पहले 1998 में आई फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के लिए जोधपुर गए सलमान खान और उनके साथी कलाकार काले हिरण के शिकार के लिए निकल गए थे। अब 26 साल के बाद एक बार फिर वो काला हिरण सलमान खान के गले की फांस बनता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल बिश्नोई समाज काले हिरण को भगवान की तरह से पूजता है। गैंग्सटर लॉरेंस बिश्नोई खुद कई बार इस बात का दावा कर चुका है कि काला हिरण खुद उसके सपने में आता है और अपने हत्यारों को सजा देने की मांग करता है। हालांकि इस मामले में सलमान खान को जोधपुर की सेशन कोर्ट ने 5 साल की सजा और 25 हजार जुर्माना लगाया था। हालांकि बाद में राजस्थान हाईकोर्ट से वो सबूतों के अभाव में बरी हो गए थे। वहीं अब सलमान खान के पिता सलीम खान का कहना है कि सलमान खान ने ऐसा कुछ किया ही नहीं है तो माफी किस बात की मांगे?

अपने साथियों के साथ सलमान खान ने जिस काले हिरण को चंद पलों की खुशी के लिए मार दिया था। आज वही काला हिरण सलमान खान की मौत बनकर उन्हें डरा रहा है। सलमान खान ने जोधपुर सेशन कोर्ट के फैसले को राजस्थान हाईकोर्ट में चैलैंज किया और वहां से वो निर्दोष साबित होकर बाइज्जत बरी हो गए थे। इसके बाद से सलमान खान काले हिरण के शिकार की वजह से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में है। लॉरेंस बिश्नोई के शॉर्प शूटर कई बार सलमान खान को मारने का प्लान बना चुके हैं। इसी साल सलमान खान के घर पर लॉरेंस बिश्नोई के शूटरों ने गोली तक चला दी है। सलमान खान के पिता सलीम खान को कई बार धमकी तक मिल चुकी है, लेकिन सलमान खान है कि मांफी मांगने को तैयार ही नहीं हैं।

अगर सलमान ने माफी मांग ली तो...

काला हिरण शिकार मामले में एक तरफ जहां बिश्नोई समाज सलमान खान से लगातार माफी मांगने की अपील कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर सलमान खान के पिता का कहना है कि जब उन्होंने काले हिरण का शिकार किया ही नहीं है तो माफी किस बात की मांग लें। दरअसल अगर सलमान खान माफी मांगते हैं तो ये साबित हो जाएगा कि उन्होंने ही काले हिरण का शिकार किया था। ऐसे में ये भी हो सकता है कि कोर्ट ने उन्हें जो क्लीन चिट दी है काला हिरण शिकार मामले में और ऑर्म्स एक्ट के मामले में एक बार फिर से उनके खिलाफ याचिका डाली जा सकती है। यही वजह है कि उनके पिता सलीम खान लगातार ये बात कहते आ रहे हैं कि सलमान ने हिरण तो क्या एक काक्रोच तक को नहीं मारा है।


हाल ही में सलमान खान के पिता सलीम खान ने मीडिया में एक बयान दिया 

  • सलमान खान बेकसूर है
  • सलमान ने किसी हिरण को नहीं मारा है
  • सलमान खान के पास कोई बंदूक नहीं है
  • माफी मांगने का सवाल नहीं उठता
  • सलमान किसी से माफी नहीं मांगेंगेः सलीम खान


वहीं दूसरी ओर सलीम खान के इस बयान ने बिश्नोई समाज को बुरी तरह भड़का दिया है। सलीम खान का ये बयान सामने आने के बाद काले हिरण को भगवान की तरह पूजने वाला बिश्नोई समाज में जोरदार नाराजगी है। ऐसा नहीं है कि लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को अपनी गलती पर पछतावा करने का मौका नहीं दिया। लॉरेंस बिश्नोई कई बार ये कह चुका है कि सलमान खान बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांग ले तो बिश्नोई समाज उसे माफ कर देगा लेकिन सलमान खान तो जिद पर अड़े हैं। बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद भी सलमान के तेवर जस के तस हैं। ऐसे में सवाल उठते हैं कि

  • 26 साल पुराने काला हिरण मामले में सलमान चुप क्यों हैं?
  • सलमान खान क्यों बिश्नोई समाज के मंदिर जाकर उनसे माफी नहीं मांग लेते?
  • जिस तरह से सलमान और उनका परिवार इस बात पर अड़ा हुआ है कि सलमान माफी नहीं मांगेंगे तो क्या उससे ये समझा जाए कि सलमान खान की नजर में बिश्नोई समाज की भावनाओं की कोई अहमियत नहीं है
  • आखिर इतने बवाल के बाद सलमान खान बिश्नोई समाज की मांग को क्यों अनसुना कर रहे हैं


ये सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि सलमान खान पर आरोप हैं

  • 1998 में राजस्थान में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार किया था
  • बिश्नोई समाज ने तब सलमान खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी
  • काले हिरण को मारने के आरोप में 12 अक्टूबर 1998 को सलमान खान को गिरफ्तार भी किया गया था,लेकिन बाद में सलमान खान जमानत पर रिहा हो गये थे
  • 2006 में ट्रायल कोर्ट ने सलमान खान को काला हिरण शिकार केस में दोषी भी ठहरा था
  • सलमान खान को 5 साल की सजा और 25 हजार का जुर्माना तक लगा था
  • लेकिन 2007 में मामले की सुनवाई करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट ने सलमान की सजा पर रोक लगा दी थी
  • फिलहाल सलमान खान जमानत पर बाहर हैं


इतने सबकुछ के बावजूद सलमान खान की जान को खतरा बना हुआ है। लॉरेंस बिश्नोई ने साफ कहा है कि उसका मकसद सलमान खान को मारना है और वो सलमान खान की जान लेकर रहेगा, लेकिन सलमान भी माफी मांगने के लिए राजी ही नहीं हैं।

यह भी पढ़ेंः EXCLUSIVE/ 'हम मच्छर और गंदी बीमारी नहीं कि...', बुलंदशहर में नूपुर शर्मा की हुंकार

Updated 22:02 IST, October 20th 2024