अपडेटेड 30 July 2024 at 20:12 IST
'ड्रग्स लेते हैं राहुल, उनकी जांच हो...', Rahul Gandhi को लेकर ऐसा क्यों बोलीं कंगना रनौत?
कंगना रनौत ने कहा कि कल भी उन्होंने (राहुल गांधी) एक कॉमेडी शो किया। उनमें कोई गरिमा नहीं हैं।
- भारत
- 3 min read

Kangana Ranaut Attack on Rahul Gandhi: बजट सत्र चल रहा है और संसद के अंदर-बाहर दोनों ही जगह पक्ष-विपक्ष में हमलों का दौर जारी हैं। नेताओं के बीच जुबानी हमले जारी हैं। बीते दिन लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बजट सत्र पर चर्चा के दौरान कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा। राहुल के बयानों पर सत्ता पक्ष की ओर से भी पलटवार हो रहे हैं।
इस बीच एक्ट्रेस से सांसद बनी कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए विवादित बयान दे दिया है। कंगना ने कहा कि संसद में राहुल गांधी नशे में रहते हैं और उनका ड्रग टेस्ट कराया जाना चाहिए।
'संविधान को ठेंस पहुंचाते हैं राहुल...'
कंगना रनौत बीते दिन राहुल गांधी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रही थीं। इस दौरान कहा कि क्या प्रधानमंत्री जाति, धर्म या वर्ग देखकर चुना जाता है। वह (राहुल गांधी) हमेशा इस तरह की ओछी बातें करते हैं। हमेशा वह अपनी बातों से संविधान को ठेंस पहुंचाते है। उनको लोकतंत्र का सम्मान नहीं है।
'उनका ड्रग्स टेस्ट होना चाहिए...'
कंगना ने कहा कि कल भी उन्होंने एक कॉमेडी शो किया। उनमें कोई गरिमा नहीं हैं। कल भी वह कह रहे थे कि हम लोग शिव जी की बारात है और ये लोग चक्रव्यूह हैं। मुझे लगता है कि उनका टेस्ट होना चाहिए कि क्या वह किसी ड्रग्स का सेवन करते हैं? जिस हालत से वह संसद में पहुंचकर बदहवास बातें करते हैं। मैं एक नई सांसद हूं, लेकिन मैं कल ये सब देखकर हैरान हो गई।
Advertisement
लोकसभा में क्या बोले थे राहुल गांधी...?
सोमवार को लोकसभा में अपने भाषण के दौरान सरकार को घेरते हुए जातिगत जनगणना, बजट समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर 6 लोगों ने मारा था। मैं कुछ छानबीन की तो पता चला कि चक्रव्यूह का पदमव्यूह दूसरा नाम होता है। पदमव्यूह कमल की तरह होता है। 21वीं सदी में नया चक्रव्यूह बना है। लोटस के सेप में जो है, उसे पीएम अपने छाती पर लगाकर घूमते हैं। कांग्रेस सांसद ने कहा कि चक्रव्यूह को पहले भी 6 लोग थे, जो उसके केंद्र में थे। आज भी 6 लोग हैं, जिसमें नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अडानी और अंबानी शामिल हैं।
जब राहुल की बातें सुन सीतारमण ने पकड़ा माथा
इसके अलावा बजट पर बोलते हुए राहुल कुछ ऐसा कह गए कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी अपना माथा पकड़ लिया। राहुल ने एक फोटो दिखाने की कोशिश करते हुए कहा कि देश का हलवा बंट रहा है और ये हमला सिर्फ 2-3 फीसदी लोग ही बना रहे हैं और खुद बांटकर खा रहे हैं। इसमें ओबीसी, दलित और आदिवासी नहीं दिखाई दिया है। राहुल गांधी की बात को सुनकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना माथा पकड़ लिया और हंसते हुए अपना मुंह हाथों से ढक लिया।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 30 July 2024 at 20:12 IST