अपडेटेड 4 January 2025 at 18:13 IST
मंदिर-मस्जिद खुदाई विवाद पर बोले इंद्रेश कुमार- इसमें दंगा-फसाद की जरूरत नहीं, विवादित जगह की नमाज कबूल नहीं तो फिर क्यों...
देश में मंदिर-मस्जिद खुदाई विवाद पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेता इंद्रेश कुमार का बड़ा बयान सामने आया है।
- भारत
- 2 min read

देश में मंदिर-मस्जिद खुदाई विवाद पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेता इंद्रेश कुमार (Indresh Kumar) का बड़ा बयान सामने आया है। आरएसएस नेता ने कहा कि मंदिर-मस्जिद के नाम पर जो दंगे हो रहे हैं, उनके हल के लिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने देशवासियों के सामने प्रमाणों को रखा है। ऐतिहासिक प्रमाण, खुदाई के प्रमाण, किताबों में लिखे प्रमाण और प्रत्यक्ष सामने दिखने वाले प्रमाणों के आधार पर जो जिसका है, उसको दिया जाए ।
इंद्रेश कुमार ने कहा कि इसमें इसमें दंगा-फसाद या आंदोलन करने की जरूरत नहीं है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने कहा हम इस रास्ते से संवाद और कानून के रास्ते का समर्थन करते हैं। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जहां विवाद है, जहां झगड़ा है, जहां कहीं ना कहीं मूर्तियां हैं, वहां पर की गई नमाज मालिक कबूल नहीं करते हैं। ऐसे सब स्थानों पर जो भी आज तक नमाजें हुई, जब वो कबूल ही नहीं हुई तो ऐसी जगह नमाज क्यों करना। इसलिए हमने कहा है सारे देश के मुस्लमानों को सोचना चाहिए।
वक्फ में संपत्ति और इनकम का पारदर्शी रखरखाव हो- इंद्रेश कुमार
आरएसएस नेता ने कहा कि हमने कदम बढ़ाया है, वार्ता और कोर्ट से इन समस्याओं के समाधान का आह्वान देशवासियों से किया है। इसी के साथ वक्फ में जो संशोधन है, उसके लिए भी हमने आह्वान किया है। वक्फ में संपत्ति और इनकम का पारदर्शी रखरखाव हो साथ ही महिलाओं और हिन्दुओं की भागीदारी भी वक्फ कमेटी में हो।
Advertisement
संभल में खुदाई में निकली बावड़ी
उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी में खुदाई के दौरान मिली लगभग 150 साल पुरानी बावड़ी की खुदाई की जा रही है। संभल में 13 दिसंबर को लगभग 46 साल से बंद भस्म शंकर मंदिर के फिर से खुलने के बाद यह खुदाई की जा रही है। संभल में चंदौसी के लक्ष्मण गंज इलाके में 21 दिसंबर को खुदाई के दौरान लगभग 150 साल पुरानी और 400 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली बावड़ी मिली है।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 4 January 2025 at 18:13 IST