अपडेटेड 29 July 2025 at 18:34 IST

मैं सीना चौड़ा कर कहता हूं कि भारत जीता है, ऑपरेशन सिंदूर हुआ है और तांडव भी होगा- लोकसभा में बोले संबित पात्रा

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में राहुल गांधी ने सरकार से तीखे सावल पूछे। जिसके बाद संबित पात्रा ने संसद में कहा- मैं सीना चौड़ा कर कहता हूं कि भारत जीता है।

Follow : Google News Icon  
Sambit Patra, Rahul Gandhi
संबित पात्रा, राहुल गांधी | Image: ANI

Parliament Operation Sindoor Debate: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तीखे सवाल किए जिसको लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। राहुल गांधी ने सरकार से कई तीखे सवाल पूछे, जिसके बाद संबित पात्रा ने विपक्ष पर करारा पलटवार किया। राहुल गांधी ने कहा- सरकार को 100 प्रतिशत पॉलिटिकल विल दिखानी होगी। अगर दम है तो पीएम बोलें कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं, उन्होंने कहा कि सरकार ने 30 मिनट में ही सरेंडर कर दिया था।

सरकार की विदेश नीति पर राहुल ने उठाए सवाल

राहुल गांधी ने सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाए और कहा कि सरकार ने पायलटों के हाथ-पाव बांध दिए। फिर ट्रंप के बयान पर सवाल करते हुए कहा- ट्रंप 29 बार बोल चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराया। लेकिन पीएम मोदी एक बार भी यह नहीं बोले की ट्रंप झूठ बोल रहे हैं।

मैं सीना ठोककर कहता हूं, भारत जीता है- संबित पात्रा

संबित पात्रा ने कहा- 'जब संसद में 'भारत हारा', 'शर्म करो' जैसे शब्द बोले जाएं तो 140 करोड़ देशवासियों का मन दुखी होता है।, मैं सीना ठोककर कहता हूं, भारत जीता है।' संबित पात्रा ने कहा- भारत में नरेंद्र मोदी हीरो हैं, पाकिस्तान की मीडिया में राहुल गांधी हीरो हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा सिंदूर का सौदा। सर्जिकल स्ट्राइक पर संबित पात्रा ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कहा गया खून की दलाली, क्या वह खून की दलाली था।

राहुल गांधी ने सरकार को घेरा? 

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सरकार को जमकर घेरते नजर आए। उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिए भाषण पर सवाल उठाए। साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर कराने वाले दावे का मुद्दा भी उठाया। राहुल ने कहा कि ट्रंप ने 29 बार बोला कि मैंने सीजफायर कराया। अगर वो झूठ बोल रहे हैं तो अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसा यहां कह दें।

Advertisement

‘हिम्मत हैं, तो आज यहां PM मोदी बोले- ट्रंप झूठे हैं’ 

राहुल गांधी ने कहा कि अगर दम है, तो यहां पर प्रधानमंत्री कह दें कि आप (ट्रंप) झूठ बोल रहे हैं। अगर उनमें इंदिरा गांधी की तरह हिम्मत हैं, तो उन्हें को यहां बोलना चाहिए कि डोनाल्ड ट्रंप झूठे हैं। आपने सीजफायर नहीं कराया है और हमने कोई प्लेन नहीं खोया है। अगर उनमें 50% भी है इंदिरा गांधी का, तो वो यहां बोले। अगर सचमुच में दम है, तो आज शाम प्रधानमंत्री को कह देना चाहिए कि झूठ बोल रहा है डोनाल्ड ट्रंप। 

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान संसद में हंगामा हुआ और दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई। विपक्ष ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार अपनी जवाबदेही से बच रही है और देश को सच नहीं बता रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें : 'PM को यहां बोलना चाहिए- ट्रंप झूठे हैं', लोकसभा में सीजफायर पर राहुल

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 29 July 2025 at 18:34 IST