अपडेटेड 2 April 2025 at 22:51 IST
Waqf Bill: '1910 में कांग्रेस ने जिन्ना को सांसद बनाया, उन्होंने वक्फ बोर्ड बनाया...',निशिकांत दुबे का लोकसभा में जोरदार हमला
Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया।
- भारत
- 3 min read

Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि ये (कांग्रेस) जिन्ना पाकिस्तान बनाने के लिए जिम्मेदार मानते हैं या नहीं, यदि जिन्ना को मानते हैं तो मैं बताना चाहता हूं कि 1910 में कांग्रेस पार्टी ने मुंबई से एक रिजर्व सीट जो मुस्लिम के लिए की गई उससे जिन्ना को मेंबर ऑफ पार्लियामेंट बनाया और उन्होंने 1911 में मुसलमान वक्फ बोर्ड बनाया, एक प्राइवेट आदमी ने बनाया, जिसने पाकिस्तान बनाया और आज फिर वक्फ के नाम पर इस देश का बंटवारा करना चाहते हैं।
निशिकांत दुबे ने कहा कि आजादी के बाद यहां सभी मेंबर ऑफ पार्लियामेंट बैठे हुए हैं सभापति महोदय एक मेंबर ऑफ पार्लियामेंट बताएं किसी का प्राइवेट मेंबर बिल पास हुआ है, मेरा पास हुआ इसलिए मुझे पता है कि क्या रेजुलेशन पास हुआ है, धारा 370 खत्म होना चाहिए, 35A खत्म होना चाहिए, कश्मीरी पंडितों का अधिकार होना चाहिए। वह इसलिए पास हुआ क्योंकि वह भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा थी और मैं भारतीय जनता पार्टी का सदस्य हूं, सरकार उसको पास करना चाहती थी इसलिए पास हो गया।
एक प्राइवेट आदमी प्राइवेट बिल को सरकारी बिल बनाकर राजनीति की गई- निशिकांत दुबे
"यह जो 1954 का वक्फ एक्ट है, 1952 में सभापति महोदय, एक प्राइवेट आदमी प्राइवेट बिल लेकर आया और उसके लिए जब यह बिल पास हो गया तो सेलेक्ट कमेटी बनी और उस सेलेक्ट कमेटी के जो मेंबर थे, अमजद अली उन्होंने कहा कि यह बिल अगेंस्ट द कॉन्स्टिट्यूशन है, अगेंस्ट द आर्टिकल 14, 15 है, आर्टिकल 25 का उल्लंघन है, लेकिन कांग्रेस मुसलमान के वोट बैंक की तुष्टिकरण की पॉलिटिक्स के कारण इस बिल को पास करना चाहती थी और इस प्राइवेट मेंबर बिल को लाया गया आप गैर सरकारी बिल को सरकारी बिल बनाकर कितने दिनों तक मुसलमान के लिए एक अधिकार की बात करोगे, किस तरह की राजनीति कर रहे हैं आप।"
Advertisement
क्या भारत को एक मुस्लिम कंट्री बनाना चाहते हैं?- निशिकांत दुबे
निशिकांत दुबे कहा, "अध्यक्ष महोदय सबसे महत्वपूर्ण है अनुराग जी ने कहा पूरी दुनिया में हमसे ज्यादा मुसलमान इंडोनेशिया में, तुर्की में, सीरिया में, लेबनान में है, सऊदी अरब में है। आप यह बताइए इस देश में संविधान की बात बहुत करते हैं, हम लोग संविधान की शपथ लेते हैं, मैं भी संविधान लेकर आया हूं, इस संविधान में अमेरिका सेकुलर है या नहीं, अंग्रेज सेकुलर थे कि नहीं, आप नॉर्थ ब्लॉक चले जाइए, साउथ ब्लॉक चले जाइए, प्रधानमंत्री के ऑफिस चले जाइए, राष्ट्रपति भवन चले जाइए, पुराना संसद भवन चले जाइए आपको सब जगह गीता का श्लोक दिखाई देगा एक चीज उर्दू में नहीं लिखा हुआ है। अमेरिका का राष्ट्रपति यदि शपथ लेगा तो वह बाइबल पर हाथ रख कर लेगा, सारे मुस्लिम कंट्री के हेड ऑफ द स्टेट शपथ लेंगे तो वह कुरान पर हाथ रखकर का शपथ लेंगे, आपने किस तरह का देश बना दिया हम सिर्फ संविधान पर हाथ रखकर शपथ ले सकते हैं, गीता पर रखकर नहीं। आपने मुसलमान को एक अलग कानून दे दिया कि पूरे दुनिया में कोई मुस्लिम कंट्री भी ऐसी नहीं है जिसने के वक्फ बोर्ड को इस तरह का अधिकार दिया हुआ है क्या भारत को एक मुस्लिम कंट्री बनाना चाहते हैं?"
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 2 April 2025 at 22:51 IST