अपडेटेड 31 July 2024 at 09:19 IST
IAS कोचिंग हादसा: आज 10 बजे आतिशी करेंगी बड़ी घोषणा, पिछली बार चीफ सेक्रेटरी पर लगाए थे आरोप
Atishi on Coaching Incident: दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कोचिंग सेंटरों को लेकर कहा है कि आज (बुधवार) वह कुछ बड़ी घोषणा करने जा रही हैं।
- भारत
- 2 min read

Atishi on Coaching Incident: दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कोचिंग सेंटरों को लेकर कहा है कि आज (बुधवार) वह कुछ बड़ी घोषणा करने जा रही हैं। राजधानी दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुए कोचिंग हादसे के बाद आतिशी ने दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी पर भी आरोप लगाते हुआ कहा था कि, 'कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत मामले में आदेश के बावजूद 24 घंटे में भी रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है।'
IAS कोचिंग सेंटर में घटित हादसे को लेकर सियासत तेज हो गई है। नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं। बीजेपी के नेताओं का कहना है कि हादसे के पिछले दिल्ली सरकार और एमसीडी जिम्मेदार हैं, क्योंकि सब कुछ आम आदमी के पास ही हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि एमसीडी जब तक बीजेपी के पास थी।
आतिशी ने लिखा- 10 बजे बड़ी घोषणा करूंगी
इसी बीच अब दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि आज 10 बजे दिल्ली कोचिंग सेंटर से जुड़ी एक बड़ी घोषणा करूंगी। ऐसे में अब आतिशी क्या कुछ घोषणा करने जा रही हैं यह सुबह 10 बजे पता चलेगा।
मुख्य सचिव को आतिशी का खत
इससे पहले आतिशी ने मुख्य सचिव को खत लिखा था और कहा था कि, '27 जुलाई को जिस घटना में तीन छात्रों की मौत हुई उस घटना से जुड़ी जांच रिपोर्ट का मुझे अभी भी इंतजार है और यह रिपोर्ट मुझे अब तक नहीं मिली है। घटना को लेकर मजिस्ट्रेट जांच की रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर दी जानी थी। हालांकि, यह काफी चकित करने वाला है कि लगभग 40 घंटे से ज्यादा का वक्त गुजर गया लेकिन मैं अभी भी रिपोर्ट के इंतजार में हूं।'
Advertisement
यह भी पढ़ें : Wayanad Landslide: वायनाड भूस्खलन में अब तक 143 मौतें, अभी भी कीचड़ में मिल रही लाशें; रेस्क्यू जारी
चीफ सेक्रेटरी ने रिपोर्ट नहीं दी- आतिशी
आतिशी ने कहा कि समय सीमा के खत्म हो जाने के बावजूद भी चीफ सेक्रेटरी ने अपनी रिपोर्ट नहीं दी है। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्रनगर इलाके में स्थित राउज आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया था। इस दौरान UPSC की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद बवाल मच गया था। जिसको लेकर अब नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 31 July 2024 at 08:32 IST