अपडेटेड 16 February 2025 at 18:49 IST

'ऐसे राजनेताओं पर दया आती है जो इतनी नकारात्मक सोच...',लालू यादव के महाकुंभ वाले बयान पर स्वामी अधोक्षजानंद का प्रहार

गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को 'महाकुंभ' पर दिए विवादित बयान को लेकर घेरा।

Follow : Google News Icon  
 Swami Shri Adhokshajanand on Lalu Yadav Statement
Swami Shri Adhokshajanand on Lalu Yadav Statement | Image: X

Swami Adhokshajanand on Lalu Yadav Statement: गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को 'महाकुंभ' पर दिए विवादित बयान को लेकर घेरा। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसे राजनेताओं पर दया आती है जो इतनी नकारात्मक सोच रखते हैं।

दरअसल, लालू यादव ने नई दिल्ली रेलवे पर मची भगदड़ से हुई मौतों के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया। महाकुंभ को लेकर बढ़ती भीड़ के बारे में पूछे जाने पर उन्बोंने महाकुंभ को 'फालतू' करार दिया।

लालू यादव ने रेल मंत्री को ठहराया जिम्मेदार

लालू यादव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना को लेकर कहा कि 'बहुत दुखद घटना घटी है। हम इस घटना में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। यह रेलवे की गलती है। रेलवे के कुप्रबंधन और लापरवाही के चलते इतने लोगों की मौत हुई है। इस घटना के बाद रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।'

कुंभ को लेकर RJD सुप्रीमो ने दिया विवादित बयान

राजद प्रमुख से जब महाकुंभ को लेकर पूछा गया तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि 'कुंभ का क्या कोई मतलब है? फालतू है कुंभ।'

Advertisement

ऐसे राजनेताओं पर दया आती है- स्वामी अधोक्षजानंद

अब लालू यादव की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद ने कहा, 'मुझे ऐसे राजनेताओं पर दया आती है जो इतना नकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं और अपमानजनक बयान देते हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे। उनकी समझ की कमी है और ऐसे लोग समझ भी नहीं सकते कि कुंभ क्या है और उसका आनंद क्या है। यह भक्तों की दुनिया है जिसे भक्त ही जान पाएंगे।'

'अपने अज्ञान का परिचय दे रहे'

उन्होंने आगे महाकुंभ के आयोजन पर कहा कि 'क्या कोई और सरकार है जो इतने बड़े आयोजन को सफल बनाने में कामयाब हुई हो? सरकार की व्यवस्था, सीएम योगी और प्रधानमंत्री मोदी की सराहना होनी चाहिए कि हमारे सरकारी तंत्र ने इतने बड़े आयोजन को सफलतापूर्वक समायोजित किया है और संपन्न कराते जा रहे हैं। यह सभी लोग बधाई के पात्र है। इस बीच अगर कोई दुर्घटना घटती है तो दुखद है। लेकिन इसे लेकर इस तरह के बयान देना अनुचित है। ऐसा करके यह लोग अपने अज्ञान का परिचय दे रहे हैं। भारत धर्मप्रधान देश है। इन्हें धार्मिक और श्रद्धालुओं की भावनाओं को समझना चाहिए।'

Advertisement

स्वामी अधोक्षजानंद ने भगदड़ में हुई मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली में जो भगदड़ हुई है, लोग आहत हुए हैं और मरे भी हैं। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए इस संगम क्षेत्र से भगवान से प्रार्थना करता हूं। उनके परिवारों को इस दुख से उभरने की शक्ति दे ऐसी कामना करता हूं।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कैसे मची भगदड़?

बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार, 15 फरवरी की देर रात मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई। 

यह भी पढ़ें: 'जहां अपना मतलब न सधता हो...', महाकुंभ पर लालू यादव के दिए बयान को लेकर भड़के स्वामी चिदानंद, बोले- ऐनक और एंगल बदलने…

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 16 February 2025 at 18:35 IST