अपडेटेड July 30th 2024, 21:41 IST
Finance Minister Nirmala Sitharaman: लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष के सवालों को चुन-चुन कर जवाब दिए। राज्यों के नाम न लेने से लेकर किस राज्य को कितना आवंटन किया, सभी मुद्दों पर निर्मला सीतारमण ने विस्तार से जवाब दिया।
वित्त मंत्री ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उस सवाल का भी जवाब दिया जिसमें राहुल ने हवला सेरेमनी का पोस्टर दिखाकर अधिकारियों की जाति पूछी थी। हवला सेरेमनी के दौरान अधिकारियों की जाति पूछे जाने के जवाब में निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी और कांग्रेस तीखे सलाव किए।
राजीव गांधी फाउंडेशन में कितने SC-ST-OBC - निर्मला सीतारमण
निर्मला ने राहुल से पूछा, "मैं जानना चाहती हूं कि राजीव गांधी फाउंडेशन में कितने SC हैं, कितने ST हैं, कितने OBC हैं? इसमें 9 लोग हैं कोई एससी नहीं हैं। Charity begins at home, पहले अपने घर की व्यवस्था सही करो फिर दूसरो से सवाल करो।"
वित्त मंत्री ने दूसरा सवाल पूछते हुए कहा, "राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी में 5 मेंबर हैं, लेकिन एक भी SC-ST-OBC नहीं हैं।"
राहुल गांधी ने लोकसभा में दिखाई थी हलवा सेरेमनी की फोटो
राहुल गांधी ने लोकसभा में सोमवार को हलवा सेरेमनी का फोटो दिखा रहे थे। बजट पेश किए जाने से पहले हवला सेरेमनी की परंपरा है, जो बहुत पहले से चली आ रही है। हालांकि राहुल गांधी बजट से पहले की हालिया तस्वीर को दिखाते हुए इसमें ओबीसी और दलित अफसरों को ढूंढने लगे थे, जिससे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी चौंक गईं। उनका रिएक्शन भी कुछ ऐसा ही था और उन्होंने दोनों हाथों से अपना सिर पकड़ लिया था।
देश का हवला बंट रहा है- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने सदन में फोटो को समझाते हुए कहा कि इसमें बजट का हवला बंट रहा है। तस्वीर में एक भी ओबीसी, आदिवासी या दलित अफसर नहीं दिख रहा है। ये हो क्या रहा है? देश का हवला बंट रहा है और इसमें 73 फीसदी आबादी से आने वाला कोई नहीं है। ये लोग हलवा खा रहे हैं और बाकी देश को हलवा नहीं मिल रहा है।
पब्लिश्ड July 30th 2024, 21:41 IST