Published 20:54 IST, October 5th 2024
Himachal Pradesh: ‘अर्बन नक्सल’ की भाषा बोल रहे राहुल गांधी : जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ‘सत्ता की भूखी’ पार्टी है, जिसके कोई ‘संस्कार’ नहीं है और पार्टी नेता राहुल गांधी ‘अर्बन नक्सल’ की भाषा बोल रहे हैं।
Himachal Pradesh: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस ‘सत्ता की भूखी’ पार्टी है, जिसके कोई ‘संस्कार’ नहीं है और पार्टी नेता राहुल गांधी ‘अर्बन नक्सल’ की भाषा बोल रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
नड्डा ने हिमाचल प्रदेश में सिरमौर के जिला मुख्यालय नाहन में भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा केवल चुनाव लड़ने और देश पर शासन करने वाली राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि एक ‘वैचारिक प्रतिष्ठान’ है, जिसके पास देश के लिए एक दृष्टिकोण है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा को इतनी ऊंचाई पर ले जाने के लिए पांच पीढ़ियों ने अपना जीवन समर्पित कर दिया। दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के ‘वैचारिक उत्थान’ की जानकारी लेने के लिए कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और राजदूत दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय आए।
आजादी के बाद महात्मा गांधी ने कांग्रेस को भंग करने का सुझाव दिया था- नड्डा
उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की आजादी की लड़ाई के लिए अस्तित्व में आई थी और आजादी के बाद महात्मा गांधी ने कांग्रेस को भंग करने का सुझाव दिया था लेकिन पार्टी के ‘सत्ता के लालची’ नेताओं ने अपने ‘स्वार्थी उद्देश्यों’ को पूरा करने के लिए इसे एक राजनीतिक पार्टी के रूप में बरकरार रखा।
नड्डा ने कहा, “इसलिए आज कांग्रेस के पास देश को आगे ले जाने के लिए कोई विचारधारा नहीं है, यह एक संस्कृतिविहीन पार्टी है।”
उन्होंने कहा, “कांग्रेस सत्ता की भूखी पार्टी है, जिसके पास कोई संस्कार नहीं है और पार्टी नेता राहुल गांधी ‘अर्बन नक्सल’ और देश को बांटने वालों की भाषा बोल रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।”
भाई-बहन की जोड़ी मुद्रास्फीति के बारे में ‘झूठा शोर’ मचाती है- नड्डा
नड्डा ने कहा कि भाई-बहन की जोड़ी (राहुल गांधी और प्रियंका गांधी) देश की विकास दर को ध्यान में रखे बिना मुद्रास्फीति के बारे में ‘झूठा शोर’ मचाती है।
उन्होंने कहा कि भारत की विकास दर 6.8 प्रतिशत है, जो दुनिया में सबसे अधिक है।
नड्डा ने पिछले 10 वर्ष के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश द्वारा की गई प्रगति का ब्यौरा देते हुए कहा कि भारत इस्पात उत्पादन में दूसरे नंबर पर, ऑटोमोबाइल विनिर्माण में तीसरे नंबर पर और पिछले दशक में भारतीय अर्थव्यवस्था 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।
हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने झूठे चुनावी वादे कर राज्य के लोगों को ‘धोखा’ दिया और अपने वादे पूरे नहीं किये। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हिमाचल प्रदेश सरकार को पूरी वित्तीय सहायता दे रही है।
भाजपा नेता ने कहा, “केंद्रीय सहायता के बिना हिमाचल प्रदेश सरकार एक दिन भी वित्तीय रूप से नहीं टिक सकती।”
Updated 20:54 IST, October 5th 2024