Published 20:27 IST, October 5th 2024
हरियाणा चुनाव के Exit Poll नतीजे को मोदी के मंत्री ने नकारा, बताया BJP को असल में मिलेगी कितनी सीटें
एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस हरियाणा के कुल 44 फीसदी वोटों के साथ राज्य की 51 से 61 सीटों पर फतह करती हुई दिखाई दे रही है।
Krishan Pal Gurjar on Haryana Exit Poll: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की वोटिंग पूरी हो चुकी है। सूबे में एक ही चरण में मतदान हुआ है। इस चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे। इस चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के अपने-अपने दावे हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी नेता चौ. कृष्ण पाल गुर्जर ने दावा किया है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाने वाली है। उन्होंने कहा मेरा दावा है बीजेपी हरियाणा में बहुमत के जादुई आंकड़े (46 सीटों) से भी अधिक 50 सीटें जीतने जा रही है और लगातार तीसरी बार सूबे में सरकार बनाने जा रही है। वहीं एग्जिट पोल कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है।
जहां एक ओर बीजेपी नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर हरियाणा चुनाव को लेकर इस बात का दावा कर रहे हैं कि बीजेपी एक बार फिर से चुनाव जीतकर सत्ता की हैट्रिक लगाने वाली है तो वहीं मतदान के बाद पोलिंग बूथों से जो सर्वे (Exit Poll) निकल कर आ रहा है वो बीजेपी नेता के दावों पर पानी फेरता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल हरियाणा एग्जिट पोल में कांग्रेस बीजेपी का सूपड़ा साफ करती हुई दिखाई दे रही है। हरियाणा में इस बार कांग्रेस को लगभग 45 फीसदी वोट हासिल होते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस हिसाब से कांग्रेस हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 51 से लेकर 61 सीटें जीतती हुई दिखाई दे रही है।
2014 और 2019 के चुनाव में बीजेपी ने मारी थी बाजी
अगर हम पिछले दो चुनाव की बात करें तो हरियाणा में बीजेपी ने कांग्रेस के 10 साल के किले को ढहाकर सरकार बनाई थी, लेकिन इस बार के एग्जिट पोल्स में दांव उल्टा पड़ता हुआ दिखाई पड़ रहा है। इस बार के एग्जिट पोल्स में कांग्रेस बीजेपी का सूपड़ा साफ करती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि ये एग्जिट पोल है यहां हम किसी भी बात का दावा नहीं कर सकते हैं। पोलिंग बूथों से मिले इनपुट्स के आधार पर किए गए Exit Poll फिलहाल तो यही कहानी बयां कर रहे हैं कि 8 अक्टूबर को कांग्रेस एक बार फिर से हरियाणा की सत्ता में वापसी कर सकती है।
क्या कहते हैं एग्जिट पोल्स?
इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनेगी? हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सबके मन में ये बड़ी जिज्ञासा है। जब हमने हरियाणा के पोलिंग बूथों पर लोगों से बातचीत की तो इसके आधार पर जो नतीजे मिले वो काफी चौंकाने वाले रहे। इस एग्जिट पोल में हरियाणा के बूथों से निकले वोटरों के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस बीजेपी का क्लीन स्वीप करने जा रही है। एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस हरियाणा के कुल 44 फीसदी वोटों के साथ राज्य की 51 से 61 सीटों पर फतह करती हुई दिखाई दे रही है। वहीं सत्ताधारी बीजेपी की बात करें तो बीजेपी को लगभग हरियाणा में कुल लगभग 37 फीसदी वोट हासिल हो रहे हैं जिससे वो राज्य की 27 से 35 सीटों पर सिमटती हुई दिखाई दे रही थी।
हरियाणा विधानसभा चुनाव
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला EVM में कैद हो चुका है। 8 अक्टूबर को हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती होनी है। सत्ताधारी भाजपा जीत की हैट्रिक लगाने के लिए जी जान से जुटी हुई है तो दूसरी ओर 10 सालों से सत्ता से दूर कांग्रेस हर कीमत पर राज्य में वापसी करना चाहती है। इस बार मुकाबले में आम आदमी पार्टी भी जोर लगा रही है। अब सत्ता की चाबी किसके हाथ होगी ये आने वाली 8 तारीख को ही पता चलेगा लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे से यह अंदेशा लग जाएगा कि इस बार सत्ता की चाबी किसके हाथों में आने वाली हैं। चुनाव आयोग के अनुसार एग्जिट पोल के नतीजे शाम 6:30 बजे से लाइव हो जाएंगे। एग्जिट पोल की विस्तृत कवरेज रिपब्लिक टीवी (अंग्रेजी) और R भारत (हिंदी) पर देख सकते हैं।
Updated 21:12 IST, October 5th 2024