Published 19:15 IST, October 5th 2024
हरियाणा चुनाव में चौंकाने वाले नतीजे, एग्जिट पोल में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत,BJP 25 सीटों तक सिमटी?
Exit Poll Results 2024 Live: बीते दो चुनाव में हरियाणा में BJP ने सरकार बनाई थी, लेकिन इस बार के एग्जिट पोल्स में BJP का दांव उल्टा पड़ता हुआ दिखाई पड़ रहा है।
Haryana Exit Poll 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुल 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग संपन्न हो चुकी है। इस चुनाव में कुल 1031 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है। एक ओर जहां बीजेपी एक बार फिर हरियाणा फतह कर सत्ता में हैट्रिक लगाने की सोच रही है तो वहीं कांग्रेस एक दशक से सत्ता से दूर रहने के बाद वापसी की कोशिश में लगी है। वहीं इस चुनाव में दो और पार्टियां बसपा और इनेलो से लेकर जेजेपी आसपा गठबंधन और आम आदमी पार्टी किंगमेकर बनने की कोशिश में है। पूरे देश में हरियाणा विधानसभा चुनाव का परिणाम जानने की ललक है।
अगर हम पिछले दो चुनाव की बात करें तो हरियाणा में बीजेपी ने सरकार बनाई थी, लेकिन इस बार के एग्जिट पोल्स में दांव उल्टा पड़ता हुआ दिखाई पड़ रहा है। इस बार के एग्जिट पोल्स में कांग्रेस बीजेपी का सूपड़ा साफ करती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि ये एग्जिट पोल है यहां हम किसी भी बात का दावा नहीं कर सकते हैं। पोलिंग बूथों से मिले इनपुट्स के आधार पर किए गए Exit Poll फिलहाल तो यही कहानी बयां कर रहे हैं कि 8 अक्टूबर को कांग्रेस एक बार फिर से हरियाणा की सत्ता में वापसी कर सकती है।
क्या कहते हैं एग्जिट पोल्स?
इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनेगी? हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सबके मन में ये बड़ी जिज्ञासा है। जब हमने हरियाणा के पोलिंग बूथों पर लोगों से बातचीत की तो इसके आधार पर जो नतीजे मिले वो काफी चौंकाने वाले रहे। इस एग्जिट पोल में हरियाणा के बूथों से निकले वोटरों के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस बीजेपी का क्लीन स्वीप करने जा रही है। एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस हरियाणा के कुल 44 फीसदी वोटों के साथ राज्य की 51 से 61 सीटों पर फतह करती हुई दिखाई दे रही है। वहीं सत्ताधारी बीजेपी की बात करें तो बीजेपी को लगभग हरियाणा में कुल लगभग 37 फीसदी वोट हासिल हो रहे हैं जिससे वो राज्य की 27 से 35 सीटों पर सिमटती हुई दिखाई दे रही थी।
हरियाणा विधानसभा चुनाव
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला EVM में कैद हो चुका है। 8 अक्टूबर को हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती होनी है। सत्ताधारी भाजपा जीत की हैट्रिक लगाने के लिए जी जान से जुटी हुई है तो दूसरी ओर 10 सालों से सत्ता से दूर कांग्रेस हर कीमत पर राज्य में वापसी करना चाहती है। इस बार मुकाबले में आम आदमी पार्टी भी जोर लगा रही है। अब सत्ता की चाबी किसके हाथ होगी ये आने वाली 8 तारीख को ही पता चलेगा लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे से यह अंदेशा लग जाएगा कि इस बार सत्ता की चाबी किसके हाथों में आने वाली हैं। चुनाव आयोग के अनुसार एग्जिट पोल के नतीजे शाम 6:30 बजे से लाइव हो जाएंगे। एग्जिट पोल की विस्तृत कवरेज रिपब्लिक टीवी (अंग्रेजी) और R भारत (हिंदी) पर देख सकते हैं।
Updated 19:53 IST, October 5th 2024