अपडेटेड 8 June 2024 at 10:32 IST

ऐसी बेहुदा बातें करेंगी तो रिएक्शन आएगा ही… थप्पड़ कांड के बाद कंगना पर बरस पड़ीं हरसिमरत कौर

Harsimrat Kaur Badal on Kangana Ranaut: हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि अगर कंगना रनौत किसी की मां के बारे में ऐसी बातें कहेंगी तो सामने वाला रिएक्शन देगा ही देगा।

Follow : Google News Icon  
Harsimrat Kaur Badal on Kangana Ranaut
कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर बोलीं हरसिमरत कौर | Image: X

Harsimrat Kaur Badal on Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने की घटना पर तमाम नेता और फिल्मी कलाकार तरह-तरह के बयान दे रहे हैं। किसी ने बीजेपी सांसद को थप्पड़ मारने वाली CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर की आलोचना की है तो किसी ने कंगना को ही कसूरवार ठहरा दिया। बढ़ते विवाद के बीच अब शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने भी बड़ा बयान दिया है।

हरसिमरत ने एएनआई से बातचीत में साफ शब्दों में कंगना रनौत से कहा है कि अगर आप बेहूदा बाते करती हैं और फालतू की टिप्पणियां करती हैं तो सामने वाले का रिएक्शन ऐसा ही होगा।

कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर क्या बोलीं हरसिमरत कौर?

बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि “कंगना को अपने हाई कमान को खुश करने के बजाय अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए। एक एक्ट्रेस होने के नाते उन्हें काफी लोग फोलो करते हैं, ऐसे में जब आप बेहूदा बाते करती हैं और फालतू की टिप्पणियां करती हैं तो सामने वाला ऐसा रिएक्ट करता है”। 

उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई कंगना की मां के बारे में ऐसे शब्द कहेगा जैसा उन्होंने दूसरी की मां के बारे में कहा है तो उन्हें भी अच्छा नहीं लगेगा। हरसिमरत ने कहा- “कंगना अभी भी अपनी गलती नहीं देख रही हैं, वह शर्मिंदगी महसूस करने के बजाय उन्हें आतंकवादी और पता नहीं क्या-क्या कह रही हैं। आपकी पार्टी की नीति रही है जहर घोलना लेकिन आप अपनी जुबान पर लगाम लगाएं और जहर घोलने के बजाय मिठास फैलाएं तो शायद आपको इन चीजों का सामना नहीं करना पड़ेगा”।

Advertisement

कंगना रनौत ने थप्पड़ कांड को बताया ‘आतंकी हमला’

कंगना लगातार सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर लिख रही हैं कि ये आतंकी हमला है। उन्होंने कहा कि CISF महिला जवान खालिस्तानी स्टाइल में पीछे से आई और उन्हें चांटा मार दिया। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उनकी आगामी फिल्म इमरजेंसी में जल्द खालिस्तानियों की हरकत सामने आएगी। 

आपको बता दें कि CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर किसान आंदोलन के दौरान कंगना द्वारा दिए गए एक बयान से नाराज थीं। कंगना ने उस समय कहा था कि महिलाएं 100-100 रुपए लेकर किसान आंदोलन में बैठ रही हैं। कुलविंदर ने कंगना को थप्पड़ मारने के बाद कहा कि उनकी मां भी उस समय धरने पर बैठी थीं जब एक्ट्रेस ने ये बयान दिया था। इसी बात को लेकर वह कंगना से काफी गुस्सा थीं।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः पूल में मंगेतर सिद्धार्थ के साथ 'बिब्बोजान' अदिति ने दिए पोज, सिजलिंग केमिस्ट्री से लगाई आग

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 June 2024 at 07:44 IST