अपडेटेड 8 April 2025 at 16:31 IST
BREAKING: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने सियासत में मारी एंट्री, BJP का थामा दामन; 2020 में खेला था आखिरी मैच
मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की उपस्थिति में पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव ने BJP की सदस्यता ली।
- भारत
- 2 min read

Former Cricketer Kedar Jadhav Joins BJP : भारतीय क्रिकेट में अपना शानदार योगदान देने के बाद अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव ने सियासत में नई पारी का आगाज किया है। मंगलावार (8 अप्रैल) को मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की उपस्थिति में पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। मंच पर महाराष्ट्र बीजेपी चीफ ने केदार जाधव को बीजेपी का पटका पहना कर उनका पार्टी में स्वागत किया। केदार जाधव ने भारतीय टीम के अलावा लंबे समय तक आईपीएल टूर्नामेंट में भी अपना योगदान दिया था।
केदार जाधव ने पिछले साल जून में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का निर्णय लिया था, और उन्होंने यह महत्वपूर्ण घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की थी, जिससे उनके प्रशंसक और साथी खिलाड़ी इस खबर से अवगत हुए। 39 वर्षीय जाधव ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 8 फरवरी, 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इस सीरीज के दौरान, जाधव को केवल दो मुकाबलों में ही प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, और चार मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने कुल 35 रन बनाए थे।
साल 2014 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शुरू किया करियर
इसके पहले साल 2014 में केदार जाधव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। 16 नवंबर 2014 को रांची में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला। इस डेब्यू के बाद, जाधव ने 73 वनडे मैचों में 42.09 की औसत से 1389 रन बनाए, जिसमें दो शतक और छह अर्धशतक शामिल थे। साथ ही, उन्होंने 27 विकेट भी हासिल किए। अगर उनकी अंतरराष्ट्रीय टी20 की बात करें, तो उन्होंने नौ मैचों में 123.23 के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए।
आईपीएल में भी रहा शानदार करियर
भारतीय टीम के अलावा आईपीएल में भी केदार जाधव ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए लंबे समय तक खेला और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम के लिए कई महत्वपूर्ण मुकाबले खेले। इसके अलावा, उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद का भी प्रतिनिधित्व किया। आईपीएल में जाधव ने 95 मैचों में 123.17 के स्ट्राइक रेट से 1196 रन बनाए, जिनमें चार अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 8 April 2025 at 16:23 IST