अपडेटेड 16 June 2024 at 17:52 IST
'राहुल गांधी को अपनी जीत पर विश्वास नहीं?' EVM के खिलाफ बयानबाजी में फंसी कांग्रेस; BJP ने उठाए सवाल
EVM Hack Row: ईवीएम के खिलाफ बयानबाजी कर कांग्रेस और सपा अपनी ही जीत पर सवालिया निशान खड़े कर रही है। BJP ने ये आरोप लगाया है।
- भारत
- 2 min read

EVM Hack Row: ईवीएम के खिलाफ सियासी उठापटक के बीच बीजेपी नेता शाजिया इल्मी का बयान आया है। शाजिया इल्मी ने कहा है कि यूपी में सबसे ज्यादा सीटें सपा ने जीतीं। राहुल गांधी अपनी ही जीत पर सवालिया निशान लगा रहे हैं।
क्या बोलीं बीजेपी नेता?
बीजेपी नेता ने कहा- 'सब जानते हैं ईवीएम को हैक नहीं किया जा सकता है। एलन मस्क से ज्यादा मैं सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग को मानूंगी। जब सारा मेटर सेटल हो गया, अच्छी खासी सीटें सपा को यूपी में मिली। राहुल गांधी अपनी ही जीत पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। उनको (राहुल गांधी) अपनी ही जीत पर विश्वास नहीं है।'
ये है मामला
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग सिस्टम (EVM) को खत्म करने का आह्वान किया। मस्क ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में ईवीएम हैकिंग का खतरा ज्यादा हो सकता है। उन्होंने अमेरिका में मतदान संबंधी विसंगतियों की रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया देते हुए यह टिप्पणी की थी। उन्होंने ये भी कहा था कि हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए। मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा- 'मनुष्यों या AI द्वारा EVM को हैक किए जाने का जोखिम, हालांकि छोटा है, फिर भी बहुत अधिक है।' उनकी प्रतिक्रिया प्यूर्टो रिको के चुनाव में अनियमितताओं के आरोपों के बाद आई है।
राजीव चंद्रशेखर ने दिया ये बयान
EVM को लेकर टेस्ला के CEO एलन मस्क के जोरदार आह्वान पर कड़ा जवाब देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने 'मेड इन इंडिया' ईवीएम पर भरोसा जताया और कहा कि 'हैकिंग' हो सकती है, लेकिन अमेरिका जैसे देशों के लिए यह सच है, भारत के लिए नहीं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने कहा- 'एलन मस्क का विचार अमेरिका और अन्य स्थानों पर लागू हो सकता है - जहां वे इंटरनेट से जुड़ी वोटिंग मशीनें बनाने के लिए नियमित कंप्यूट प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं, लेकिन भारतीय ईवीएम कस्टम डिजाइन, सुरक्षित और किसी भी नेटवर्क या मीडिया से अलग हैं। कोई कनेक्टिविटी नहीं, कोई ब्लूटूथ, वाईफाई, इंटरनेट नहीं। यानी इसमें हैकिंग के लिए कोई तरीका लागू नहीं हो सकता है।'
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 16 June 2024 at 17:52 IST