अपडेटेड 28 February 2025 at 17:49 IST

'उन्होंने बालासाहेब के विचार छोड़ने का जो पाप किया है, उसे धोने महाकुंभ गया...', उद्धव पर क्यों भड़के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे

उद्धव ठाकरे के बयान पर एकनाथ शिंदे ने कहा, उन्होंने बालासाहेब ठाकरे जी के विचार छोड़ने का पाप किया है, जो धोने महाकुंभ गया था।

Follow : Google News Icon  
Shiv Sena row eknath shinde & uddhav thackeray-
उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे | Image: Uddhav Thackeray/Eknath Shinde/Facebook

प्रयागराज में लगा विश्व का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ का समापन हो गया है। महाशिवरात्रि पर आखिरी अमृत स्नान के साथ यह महाउत्सव संपन्न हो गया। मगर इसे लेकर सियासी बयानबाजी जारी है। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के महाकुंभ में डुबकी लगाने पर उद्धव ठाकरे ने निशाना साधा। उद्धव ठाकरे ने शिंदे पर हमला बोलते हुए कहा था कि गंगा में नहाने से महाराष्ट्र को धोखा देने का पाप नहीं धुल जाएगा। अब उद्धव के बयान पर एकनाथ शिंदे ने पलटवार किया है।


महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे बीते सोमवार (24 फरवरी) को अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ में पहुंच थे और त्रिवेणी संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाई थी। महाराष्ट्र की राजनीति में अब इसे लेकर बहस छिड़ गई है। बहस सच्चा हिंदू कौन है, यहां तक पहुंच गई है। पहले एकनाथ शिंद ने कहा था कि कुछ लोग खुद को हिंदू बताने से भी डरते हैं। वहीं, इस पर पलटवार करते हुए उद्धव ने कहा था कि गंगा में नहाने से पाप नहीं धुलते। अब ठाकरे बयान पर शिंदे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

 उद्धव पर क्यों भड़के डिप्टी CM 

शिवसेना UBT के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयान पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, उन्होंने बालासाहेब ठाकरे जी के विचार छोड़ने का पाप किया है, विचार गिरवी रखने का पाप किया है, धनुष बाण गिरवी रखने का पाप किया है। ये पाप धोने के लिए मैं वहां गया था। महाकुंभ में 65 करोड़ लोग गए, ये महाकुंभ 144 साल बाद आया था। उन लोगों ने महाकुंभ और मां गंगा का अपमान किया है।  इस तरह की बयानबाजी की वजह से ही विधानसभा चुनाव में लोगों ने उनको उनकी जगह दिखा दी है।

 उद्धव ने शिंदे को क्या कहा था?

एक कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा था कि गंगा में नहाने से कोई पाप नहीं धुलता है। उन्होंने महाराष्ट्र को धोखा देकर जो पाप किया है, गंगा में कई बार स्नान करने पर भी वह धुलने वाला नहीं है। मैं तो गंगा का सम्मान करता हूं, इसमें डुबकी लगाने का क्या फायदा है। डुबकी लगाने के बाद भी विश्वासघाती का ठप्पा नहीं जाने वाला है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'हमारे चाहने से तेजस्वी CM नहीं बनेंगे' राबड़ी ने ऐसा क्यों कहा?

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 28 February 2025 at 17:45 IST