अपडेटेड 3 December 2025 at 14:44 IST

Dog Remark Row: आप के खिलाफ संसद में प्रिविलेज मोशन लाने की तैयारी कर रही BJP, क्या करेंगी? रेणुका चौधरी का जवाब- भौं-भौं, और क्या...; VIDEO

कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी की मुश्किलों कम होती नजर नहीं आ रही है। कुत्ते वाले विवाद को लेकर बीजेपी अब संसद में रेणुका चौधरी के खिलाफ विशेष अधिकार हनन की नोटिस लाने की तैयारी में हैं।

Follow : Google News Icon  

कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है। संसद परिसर में कुत्ते को लेकर पहुंचने का विवाद तूल पकड़ता नजर आ रहा है। अब बीजेपी उनके खिलाफ संसद में प्रिविलेज मोशन लाने की तैयारी कर रही है। बुधवार को जब पत्रकारों ने इसे लेकर रेणुका चौधरी से सवाल किया तो उनका जवाब हैरान करने वाला था। वो बस कुत्तों की तरह भौं-भौं कर चली गई। अब बीजेपी इसे लेकर कांग्रेस की मानसिकता पर सवाल उठा रही है।

शीतकालीन सत्र के पहले दिन,1 दिसंबर को राज्यसभा सांसग रेणुका चौधरी अपनी कार में एक कुत्ते को लेकर संसद परिसर पहुंच गईं। मामला यहीं नहीं थमा। जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने ऐसा जवाब दे दिया की मामले ने और तूल पकड़ लिया। पहले तो रोणिका चौधरी ने सवाल किया कि PET को लेकर ऐसा कोई कानून है क्या? आगे उन्होंने कहा, असली काटने वाले तो संसद में बैठे हैं। वे सरकार चलाते हैं। हम एक बेजुबान जानवर की देखभाल करते हैं, और यह एक बड़ा मुद्दा और चर्चा का विषय बन गया है।

रेणुका चौधरी ने कुत्ते की तरह भौं-भौं कर दिया जवाब

बीजेपी अब संसद में रेणुका चौधरी के खिलाफ विशेष अधिकार हनन की नोटिस लाने की तैयारी में हैं। आज कांग्रेस की सांसद से जब इसे लेकर सवाल किया गया तो जवाब में वो भौं-भौं कर चल गई और कहा प्रिविलेज मोशन आएगा तो देखेंगे। अब उनके इस आचरण पर बीजेपी हमलावर है और सांसद होने के नाते उनके इस तरह के व्यवहार को लेकर कांग्रेस की मानसिकता पर सवाल उठा रही है।

ये सामंती सोच का नतीजा-शहजाद पूनावाला 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी के बयान पर कहा, कांग्रेस संसद के विषय में क्या सोचती है उनकी किस प्रकार की सामंती सोच है, उनकी संवैधानिक सोच नहीं है ये इसका परिचय है क्योंकि पहले दिन संसद में रेणुका चौधरी ने कुत्ता लाने का काम किया, कुत्ते से किसी को परेशानी नहीं है लेकिन उन्होंने संसद के अंदर बैठने वाले को कुत्ते कहा है।

Advertisement

शहजाद पूनावाला ने रेणुका चौधरी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए आगे कहा, उन्होंने कल सेना का अपमान किया और आज जब उनसे संवैधानिक प्रक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने "भौ भौ' कहा। कांग्रेस में हो सकता है ये भाषा चलती होगी क्योंकि वहां पर जानवरों की अहमियत है लेकिन जनता की नहीं। इससे ये दिखाता है कि कांग्रेस की मानसिकता क्या है।

संसद में कुत्ता लाने पर क्या बोलीं रेणुका चौधरी?

संसद में कुत्ता लाने पर हुए विवाद पर कांग्रेस MP रेणुका चौधरी ने कहा था, "कोई कानून बना है क्या? मैं रास्ते में आ रही थी। वहां पर एक स्कूटर और एक कार का टकर हुआ। उसके आगे ये पिल्ला सड़क पर घूम रहा था। मुझे लगा कि इसे टक्कर लग जाएगी। तो मैंने इसे उठाया, कार में रखा, संसद आई और वापस भेज दिया। कार चली गई, और कुत्ता भी गया।

Advertisement

रेणुका चौधरी ने आगे कहा था, इस पर चर्चा का क्या मतलब है? असली काटने वाले तो संसद में बैठे हैं। वे सरकार चलाते हैं। हम एक बेजुबान जानवर की देखभाल करते हैं, और यह एक बड़ा मुद्दा और चर्चा का विषय बन गया है। क्या सरकार के पास और कुछ करने को नहीं है? मैंने कुत्ते को घर भेज दिया और उनसे कहा कि इसे घर पर ही रखो। हम उन लोगों के बारे में बात नहीं करते जो संसद में बैठकर हमें रोज काटते हैं।

यह भी पढ़ें: 'नेहरू चाहते थे कि बाबरी मस्जिद सरकारी पैसे से बने, लेकिन सच्चे सेक्युलर...', राजनाथ के बयान पर कांग्रेस को लगी मिर्ची, प्रियंका गांधी ने किया पलटवार

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 3 December 2025 at 14:38 IST