अपडेटेड 27 January 2025 at 17:17 IST

महाकुंभ में संगम स्नान पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने उठाए सवाल, कहा- गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती है क्या?

मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाकुंभ में पवित्र स्नान करने वाले BJP नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर हो सकती है?

Follow : Google News Icon  
Mallikarjun Kharge
मल्लिकार्जुन खड़गे ने गंगा स्नान पर उठाए सवाल | Image: ANI

MP News: कांग्रेस ने सोमवार को मध्य प्रदेश के महू में 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली का आयोजन किया। जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत तमाम काग्रेंसी दिग्गज नेता शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं ने भीम जन्मभूमि स्मारक का दौरा किया और डॉ. बीआर अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रयागराज महाकुंभ में संगम स्नान को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से संविधान को बचाने के लिए एकजुट होने का आग्रह किया और कहा कि ऐसा न होने पर दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और गरीबों को नुकसान होगा। खड़गे ने ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली को संबोधित करते हुए BJP और RSS पर निशाना साधते हुए दोनों के कार्यकर्ताओं को देशद्रोही तक कह दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस धर्म के नाम पर गरीबों का शोषण कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।

'गंगा में डुबकी से गरीबी होगी क्या?'

मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाकुंभ में पवित्र स्नान करने वाले BJP नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर हो सकती है? हालांकि, उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचाने का नहीं है। 

उन्होंने कहा, 'सभी लोगों को एकजुट होना होगा। मोदी के झूठे वादों में मत फंसो। भाई, क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म हो जाएगी? पेट भरने का खाना मिलेगा? मैं किसी की आस्था को ठेस पहुंचाना नहीं चाहता। अगर किसी को बुरा लगा हो तो मैं माफी मांगता हूं। लेकिन आप बताइए, जब बच्चा भूखा है, स्कूल नहीं जा रहा है, मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है, तब ये लोग हजारों रुपये खर्च करके गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। एक व्यक्ति कैमरे के लिए डुबकी लगाता है और दूसरा टीवी पर अच्छा दिखने के लिए।'

Advertisement

RSS और BJP पर हमला

कांग्रेस अध्यक्ष ने RSS और BJP पर हमला करते हुए कहा कि वे 'आज कांग्रेस को गाली देने वाले RSS के लोगों ने देश की आजादी की लड़ाई में कुछ नहीं किया, क्योंकि वे अंग्रेजों के साथ थे। खरगे ने कहा, 'RSS-BJP देशद्रोही हैं। अगर आप खुद को गरीबी और बेरोजगारी से मुक्त करना चाहते हैं, तो संविधान की रक्षा करें और एकजुट रहें।'

उन्होंने कहा कि पिछले साल संविधान पर बहस का जवाब देते हुए राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा आंबेडकर पर की गई टिप्पणी संविधान निर्माता के प्रति उनकी वास्तविक भावनाओं को दर्शाती है। आपको बतादें, कांग्रेस ने आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर BJP को घेरने के उद्देश्य से संविधान निर्माता के जन्मस्थान पर इस रैली की योजना बनाई थी।

Advertisement

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में खूब हो रहा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, अब तक 22 हजार से अधिक गिरफ्तारी, 730 से अधिक मुकदमे

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 27 January 2025 at 16:57 IST