अपडेटेड 4 August 2024 at 18:14 IST

'सजा देने की बजाए DNA टेस्ट जैसी निर्लज्जता की बात...' अयोध्या गैंगरेप पर दिनेश शर्मा का SP पर हमला

BJP के राज्यसभा सांसद और UP के पूर्व डिप्टी CM दिनेश शर्मा ने अयोध्या में नाबालिग से गैंगरेप मामले पर SP और उसके मुखिया अखिलेश यादव पर हमला बोला है।

Follow : Google News Icon  
Rajya Sabha BJP MP Dinesh Sharma
अयोध्या गैंगरेप पर दिनेश शर्मा का SP पर हमला | Image: Sansad TV

Dinesh Sharma On Ayodhya Gangrape: 'अयोध्या गैंगरेप' को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अपनी पार्टी के आरोपी नेता को सजा देने की बजाए उसके DNA टेस्ट की बात कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी की ओर से आए इस बयान के बाद सूबे की सत्ताधारी पार्टी के नेता सपा पर हमलावर हो गए हैं। इसके अलावा बसपा सु्प्रीमो मायावती ने भी अखिलेश यादव के डीएनए वाले बयान पर आपत्ति जताई थी। वहीं अब इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है।

भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने अयोध्या में नाबालिग से गैंगरेप मामले पर समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा, 'पीड़ित को न्याय दिलवाने में अपराधियों को दंड देना पहली प्राथमिकता है। रुपए से उनकी(पीड़ितों की) पीड़ा को दूर नहीं किया जा सकता है। समाजवादी पार्टी के नेता अपराधी को दंड देने की मांग करने के बजाय कह रहे हैं कि DNA करवाया जाए, यह बहुत निर्लजतापूर्वक व्यवहार है। उन्हें कम से कम दल से जुड़े उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए...'

1. यूपी सरकार द्वारा अयोध्या गैंगरेप केस में आरोपी के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई उचित, लेकिन सपा द्वारा यह कहना कि आरोपी का DNA टेस्ट होना चाहिये, इसे क्या समझा जाए। जबकि सपा को यह भी बताना चाहिए कि उनकी सरकार में ऐसे आरोपियों के खिलाफ कितने DNA टेस्ट हुए हैं। 1/2

Mayawati (@Mayawati) August 3, 2024


मायावती ने भी DNA टेस्ट वाले बयान पर उठाए थे सवाल

अयोध्या में नाबालिग से गैंगरप के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया ने सोशल मीडिया पर DNA टेस्ट वाले बयान से सूबे की सियासत गरमा गई है। शनिवार (3 अगस्त) को मायावती ने सपा सुप्रीमो की सोशल मीडिया पोस्ट पर हमला बोला। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश की इस पोस्ट पर सवाल खड़ा करते हुए पूछा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब सूबे में ऐसे अपराधों के लिए कितने DNA टेस्ट हुए थे। वहीं अयोध्या गैंगरेप के बाद से समाजवादी पार्टी चौतरफा घिरती हुई नजर आ रही है। दरअसल पीड़ित नाबालिग यूपी के ओबीसी समुदाय (18 प्रतिशत) से है तो आरोपी अल्पसंख्यक समाज (20 प्रतिशत) से है जो सपा के कोर वोटरों में गिने जाते हैं। ऐसे में सपा न तो आरोपी पर एक्शन ले पा रही है और पीड़ित के साथ खड़ी हो पा रही है।

कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA TEST कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए। जो भी दोषी हो उसे क़ानून के हिसाब से पूरी सज़ा दी जाए, लेकिन अगर DNA TEST के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए।…

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 3, 2024

DNA टेस्ट का पोस्ट बना अखिलेश के गले की फांस

अयोध्या गैंगरेप पर मची किरकिरी के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार (2 अगस्त ) को अपने सोशल मीडिया के एक्स हैंडल से पोस्ट किया कि इस मामले में DNA टेस्ट से इंसाफ का रास्ता निकाला जाए। ये पोस्ट अखिलेश यादव के गले की फांस बनती हुई दिखाई दे रही है। इस पोस्ट पर पहले मायावती ने उन्हें घेरा अब दिनेश शर्मा ने उनपर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है, उनका DNA TEST कराकर इनसाफ का रास्ता निकाला जाए। न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए।' इसके बाद सपा सुप्रीमों ने कहा कि 'जो भी दोषी हो उसे कानून के हिसाब से पूरी सजा दी जाए। लेकिन अगर DNA TEST के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए। यही न्याय की मांग है।'

Advertisement

यह भी पढ़ेंः अखिलेश की जुबान पर DNA और नार्को टेस्ट का राग, 'अधर्मी' का नाम तक नहीं
 

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 4 August 2024 at 18:14 IST