अपडेटेड 7 February 2025 at 10:39 IST
दिल्ली में नतीजों से पहले अरविंद केजरीवाल ने चली चाल, AAP प्रत्याशियों को चाय पर बुलाया... क्या टटोलेंगे सबका मन?
आम आदमी पार्टी के सभी 70 प्रत्याशियों को अरविंद केजरीवाल के साथ होने वाली चर्चा में शामिल होने का कहा गया है। उम्मीदवारों को 11:30 बजे बुलाया गया है।
- भारत
- 3 min read

Delhi Elections: दिल्ली में विधानसभा चुनावों के नतीजों में कुछ ही घंटे बाकी हैं। उसके पहले आम आदमी पार्टी के अंदर हलचल देखने को मिल रही हैं। चुनावों से पहले विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगने लगे हैं। इसी बीच अरविंद केजरीवाल ने भी अपना दांव चल दिया है। आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशियों को अरविंद केजरीवाल ने बुलाया है, जहां वो चाय पर चर्चा करने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के सभी 70 प्रत्याशियों को अरविंद केजरीवाल के साथ होने वाली चर्चा में शामिल होने का कहा गया है। उम्मीदवारों को 11:30 बजे बुलाया गया है। बताया गया है कि अरविंद केजरीवाल प्रत्याशियों के साथ चाय पर चर्चा करेंगे। उसके अलावा चुनाव के बाद आगे की रणनीति पर भी चर्चा होगी।
केजरीवाल टटोलेंगे AAP प्रत्याशियों के मन?
आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव नतीजों से पहले प्रत्याशियों को चाय पर बुलाने के मायने भी निकाले जा रहे हैं। अटकलें लगने लगी हैं कि दिल्ली में चुनाव नतीजों के बाद की खरीद-फरोख्त की संभावनाओं के बीच अरविंद केजरीवाल अभी से प्रत्याशियों के मन टटोलने वाले हैं। ऐसा इसलिए भी कि आम आदमी पार्टी ने बीजेपी की ओर से प्रत्याशियों को ऑफर दिए जाने के आरोप लगाए हैं। केजरीवाल दावा कहते हैं कि पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के फोन आ गए हैं कि AAP छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे। अगर इनकी पार्टी की 55 से ज्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है? जाहिर तौर पे ये फर्जी सर्वे करवाए ही इसलिए गए हैं ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके। पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा।'
AAP सांसद संजय सिंह ने रिपब्लिक से बातचीत में कहते हैं कि बीजेपी हार मान चुकी है। जहां पर बीजेपी हारती है या हारा हुआ महसूस होता है, वहां पर ऑपरेशन लोटस शुरू कर देते हैं। दिल्ली में चुनाव बीजेपी हार रही है। जब देख रहे हैं चुनाव हार रहे हैं तो इन्होंने 7 नेताओं को 15 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है, उनसे संपर्क किया है।
Advertisement
दिल्ली के Exit Poll में किसकी बनी सरकार?
दिल्ली विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल से राजधानी में बीजेपी की सरकार बनने के संकेत मिले हैं। अधिकतर Exit Poll ने बीजेपी को बहुमत में दिखाया, जबकि आम आदमी पार्टी भी लगभग टक्कर में बताई गई है। P-MARQ के एग्जिट पोल में BJP को 39-49 सीटें आने का अनुमान लगाया गया है, जबकि MATRIZE के एग्जिट पोल में बीजेपी को 35-40 सीटों पर बढ़त की संभावना जताई गई है। इसी तरह P-MARQ के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 21-31 सीटें और MATRIZE के एग्जिट पोल में 32-37 सीटें दिखाई गईं। खैर, 8 फरवरी को वोटों की गिनती होने के बाद दिल्ली में अगली सरकार बनने की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 7 February 2025 at 10:35 IST