अपडेटेड 23 March 2024 at 19:13 IST

CM मान सत्ता के नशे में चूर, दिल्ली आकर कर रहे राजनीति; 21 मौतों का जिम्मेदार कौन- BJP का सवाल

Delhi Liquor Scam: अवैध शराब कांड में 21 लोगों की मौत पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बयान दिया है।

Follow : Google News Icon  
shehzad poonawalla
shehzad poonawalla | Image: ANI

Delhi Liquor Scam: अवैध शराब कांड में 21 लोगों की मौत पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी को शराब से इतना प्यार है। यह दिल्ली में भ्रष्टाचार का हथियार है और पंजाब में मौत का हथियार है। ऐसी खबर सामने आई है आज भगवंत मान के जिले संगरूर में कई लोगों की जान चली गई है। इसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन भगवंत मान की प्राथमिकता सत्ता के नशे में दिल्ली आकर दिल्ली में राजनीति करना है। दिल्ली में राजनीति कर रहे हैं भगवंत मान, 21 जानो के लिए कौन जिम्मेदार है? देश की सुप्रीम कोर्ट पंजाब की सरकार को सचेत कर चुकी है।

दिल्ली में हैं पंजाब के सीएम

दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कहा कि अगर दिल्ली के उनके समकक्ष अरविंद केजरीवाल को जेल भेजा जाता है, तो वे सरकार चलाने के वास्ते वहां उनका कार्यालय स्थापित करने के लिए अदालत से अनुमति मांगेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि आप में केजरीवाल की जगह कोई नहीं ले सकता। यह पूछे जाने पर कि यदि केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है तो वह अपनी सरकार कैसे चलाएंगे, इसपर मान ने ‘पीटीआई-वीडियोज’ से कहा, ‘‘ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि सरकार जेल से नहीं चलाई जा सकती।’’

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किए गए केजरीवाल को अदालत ने 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है।

Advertisement

मान ने कहा, "कानून कहता है कि वह दोषी पाए जाने तक जेल से काम कर सकते हैं। हम जेल में कार्यालय स्थापित करने के लिए उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय से अनुमति मांगेंगे और सरकार काम करेगी।" उन्होंने कहा कि आप में केजरीवाल की जगह कोई नहीं ले सकता, क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार रोधी आंदोलन से पार्टी बनाई है और वह इसके वरिष्ठ संस्थापक सदस्य हैं।

(इनपुटः PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)

Advertisement

ये भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल ने खटखटाया दिल्ली HC का दरवाजा, गिरफ्तारी और ED रिमांड को दी चुनौती

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 23 March 2024 at 18:54 IST