अपडेटेड 14 February 2025 at 20:15 IST
Delhi New CM: दिल्ली को इस तारीख को मिल जाएगा नया CM, पहले कैबिनेट में क्या-क्या होगा? रेस में शामिल नेताओं ने किया खुलासा
दिल्ली को जल्द नया सीएम मिलने जा रहा है। इसके लिए सीएम की रेस में शामिल नेताओं ने खुलासा भी कर दिया है।
- भारत
- 4 min read

Delhi New CM: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जल्द ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार का गठन होने जा रहा है। पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से वापस आने के बाद राजधानी में सरकार के गठन की कवायद तेज होने जा रही है। इस बीच दिल्ली में भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 19 या 20 फरवरी को होने की संभावना है। नयी सरकार अन्य चीजों के अलावा स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, बेहतर नागरिक बुनियादी ढांचे को प्राथमिकता देगी। पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी।
भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने पीटीआई को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी विदेश यात्रा से वापस आ रहे हैं और जल्द ही भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
20 फरवरी तक नई सरकार का होगा गठन: मनजिंदर सिंह सिरसा
राजौरी गार्डन से विधायक और मुख्यमंत्री या मंत्री पद के दावेदार माने जा रहे सिरसा ने कहा, "नयी सरकार 19-20 फरवरी के आसपास काम करना शुरू कर देगी।" उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि भाजपा विधायक दल की बैठक 18-19 फरवरी के आसपास होगी। मुझे लगता है कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद 20 फरवरी तक नई सरकार का गठन हो जाएगा।
दिल्ली सीएम पद के लिए कोई होड़ नहीं: अभय वर्मा
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी तरह की होड़ के संबंध में नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों ने कहा कि ऐसी बातें केवल मीडिया द्वारा की जा रही अटकलें हैं। लक्ष्मी नगर सीट से दूसरी बार विधायक बने अभय वर्मा ने कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए कोई होड़ नहीं है। हमारी पार्टी में विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री या विधायक दल के नेता का चुनाव होता है।"
Advertisement
पूर्वांचली नेता वर्मा को भी दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में माना जा रहा है। वर्मा ने कहा, "हम लोगों की सेवा करने आए हैं और अब विकास, स्वच्छ जल आपूर्ति और लोगों के लिए स्वच्छ हवा जैसे मुद्दों के साथ-साथ यमुना को प्रदूषण से मुक्त करने के बारे में सोच रहे हैं।"
आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना दिल्ली में होगा लागू
भाजपा विधायकों ने कहा कि प्रधानमंत्री के वादे के अनुसार, आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा बाधित आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना को नयी कैबिनेट की पहली बैठक में दिल्ली में लागू किया जाएगा। वहीं मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना, शहर में स्वच्छता सुनिश्चित करना और वायु और यमुना प्रदूषण से निपटने के लिए काम शुरू करना, सत्ता में आने के 100 दिनों के भीतर नयी सरकार की प्राथमिकताएं होंगी।
Advertisement
शिव विहार या शिवपुरी को लेकर क्या बोले मोहन बिष्ट
छठी बार विधायक बने मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि दिल्ली का नया मुख्यमंत्री 48 भाजपा विधायकों में से चुना जाएगा। मुस्तफाबाद के विधायक ने निर्वाचन क्षेत्र का नाम बदलकर ‘शिव विहार’ या ‘शिव पुरी’ करने का अपना प्रस्ताव भी दोहराया। मोहन बिष्ट ने कहा, "एक समुदाय (अल्पसंख्यक) के करीब 42 प्रतिशत लोग हैं और दूसरी ओर 58 प्रतिशत लोग (हिंदू) हैं... इसलिए, जनता की भावना का सम्मान किया जाना चाहिए।"
प्रवेश वर्मा भी सीएम की रेस में आगे
अरविंद केजरीवाल को हराकर नई दिल्ली सीट को बीजेपी की झोली में डालने वाले प्रवेश वर्मा का नाम मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार तौर पर सबसे आगे चल रहा है। आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को हराने का बाद प्रवेश वर्मा की उम्मीदवारी और मजबूत हो गई है। हालांकि ये कहना अभी जल्दबाजी ही होगी प्रवेश वर्मा दिल्ली के नए सीएम होंगे क्योंकि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व अपने फैसलों से कई बार चौंका चुका है।
तरविंदर सिंह मारवाह: प्रवेश वर्मा नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल को हराने की वजह से देशभर में चर्चा का विषय बने हैं, लेकिन बीजेपी में एक और पगड़ीधारी हैं तरविंदर सिंह मारवाह, जो दिल्ली की हाईप्रोफाइल सीट जंगपुरा में मनीष सिसोदिया को हराकर आए हैं। तरविंदर सिंह मारवाह की सफलता भी प्रवेश वर्मा के बराबर ही मान सकते हैं, क्योंकि मनीष सिसोदिया को चुनाव हराना आम आदमी पार्टी को दिल्ली में दूसरा सबसे बड़ा झटका देना है। अमित शाह सार्वजनिक रैली से तरविंदर सिंह मारवाह की काफी प्रशंसा भी कर चुके हैं।
(इनपुट भाषा)
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 14 February 2025 at 20:15 IST