अपडेटेड 29 July 2024 at 13:48 IST

दिल्ली: नालों की सफाई न किए जाने के खिलाफ उपराज्यपाल सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करेगी ‘आप’

आप राजधानी में नालों से गाद निकालने का काम कथित तौर पर पूरा नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी।

Follow : Google News Icon  
AAP protest
AAP protest | Image: Republic TV

Delhi News: आम आदमी पार्टी (आप) राष्ट्रीय राजधानी में नालों से गाद निकालने का काम कथित तौर पर पूरा नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को यहां उपराज्यपाल सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी।

यह विरोध प्रदर्शन ऐसे समय में किया जा रहा है जब दो दिन पहले ओल्ड राजेंद्र नगर में भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के भूतल में पानी भर जाने के कारण सिविल सेवा की कोचिंग ले रहे तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गयी।

उपराज्यपाल सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करेगी ‘आप’

‘आप’ ने कहा, ‘‘पार्टी विधायक और पार्षद उपराज्यपाल सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे और एमसीडी आयुक्त को बर्खास्त करने की मांग करेंगे। हम उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं जिन्होंने नालों से गाद निकालने का काम पूरा नहीं किया।’’

कोचिंग सेंटर हादसे के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू

कोचिंग सेंटर हादसे के बाद दिल्ली में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने इसे ‘हत्या’ बताया है और ‘आप’ सरकार ने दावा किया कि मौजूदा उपराज्यपाल उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं जो अपने मंत्रियों की नहीं सुनते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे पर फूटा बीजेपी का गुस्सा, AAP के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 29 July 2024 at 13:48 IST