sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड July 10th 2024, 18:21 IST

कर्नाटक में रामनगर का नाम बदलने के मुद्दे पर बवाल, भड़के स्वामी चक्रपाणि, कहा- 24 अकबर रोड का नाम...

Karnataka Ramnagar Issue: कर्नाटक के रामनगर का नाम बदलने को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
Swami Chakrapani Maharaj
स्वामी चक्रपाणि महाराज | Image: Republic

Karnataka Ramnagar Issue: कर्नाटक के रामनगर का नाम बदलने को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। अब इस मामले में स्वामी चक्रपाणि महाराज का बयान सामने आया है।

आपको बता दें कि उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं की एक टीम ने औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को याचिका दायर कर रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण करने की मांग की।

स्वामी चक्रपाणि भड़के

स्वामी चक्रपाणि ने कहा- 'कर्नाटक के कांग्रेस की सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलने की साजिश रच रही है। वो चाहती है कि रामनगर का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण कर दिया जाए। वो ऐसा इसलिए चाहती है क्योंकि उसमें भगवान राम का नाम जुड़ा है। कितना दुर्भाग्यपूर्ण है। एक तरफ राहुल गांधी संसद में हिंदुओं को हिंसक बोल रहे थे, तो दूसरे दिन बाहर निकले तो बोले कि इंडी गठबंधन ने राम मंदिर आंदोलन को हरा दिया। यह निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी जिस प्रकार हिंदू विरोधी पद्चिह्नों पर चल रही है और कहती है कि भगवान राम काल्पनिक हैं। मैं कहना चाहता हूं कि अब हिंदुओं को छेड़ना कांग्रेस और राहुल गांधी बंद करे।'

उन्होंने आगे कहा कि अगर रामनगर का नाम बदलने की कोशिश की गई तो याद रखना कि 24 अकबर रोड का नाम बदलकर 24 श्री राम रोड होगा और कांग्रेस पार्टी पर भगवा लहराएगा। अपने लोकतांत्रिक तरीके का उपयोग करके हिंदू समाज कांग्रेस पार्टी को खत्म कर देगी।'

बालमुकुंद आचार्य का भी बयान आया सामने

बीजेपी के विधायक और अखिल भारतीय संत समिति के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि कर्नाटक की सरकार ने रामनगर का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण किया है। इससे उनकी सोच समझ में आती है। राम के नाम से कांग्रेस को कितनी बड़ी आपत्ति है, ये दिखाई दे रहा है। मैं कर्नाटक की सरकार से निवेदन करूंगा कि वापस से रामनगर का नाम रामनगर ही किया जाए।

ये भी पढ़ेंः हाथरस कांड में 6 अफसरों पर गिरी गाज, लेकिन स्वयंभू बाबा सूरजपाल का FIR में नाम तक नहीं; आखिर क्यों?

पब्लिश्ड July 10th 2024, 18:21 IST