अपडेटेड 14 April 2025 at 12:00 IST

'न नौ मन तेल होगा न इमरान मसूद नाचेगा', कांग्रेस सांसद ने की थी 1 घंटे में इलाज की बात, BJP के नेता ने जमकर धोया

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने वक्फ कानून का विरोध करते हुए कहा कि जब उनकी सरकार आएगी एक घंटे में समाधान कर देंगे। इस पर बीजेपी के प्रेम शुक्ला ने पलटवार किया है।

Follow : Google News Icon  
Prem Shukla-Imran Masood
Prem Shukla-Imran Masood | Image: X

Waqf Act: कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने वक्फ कानून के विरोध के बीच ऐसा बयान दिया है, जिस पर हंगामा मचने लगा है। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद पिछले दिन '15 मिनट' की बात करने वाले ओवैसी के गढ़ में पहुंचे थे। यहां इमरान मसूद ने एक घंटे में इलाज कर देने की बात कही है। अब सामने से भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है और पार्टी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा है कि देश में कभी मुल्ला राज नहीं आएगा।

हैदराबाद में इमरान मसूद वक्फ कानून पर बोल रहे थे और उसे मुसलमानों के खिलाफ बताते हुए उनकी सरकार आने पर एक घंटे में निपटाने की बात कही थी। इमरान मसूद के इस बयान के बाद बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने एक वीडियो शेयर किया। इसमें प्रेम शुक्ला कह रहे हैं- 'मियां इमरान मसूद कह रहे हैं कि उनकी सरकार आएगी तो एक घंटे में वक्फ कानून को रद्द कर देंगे।'

कोई मुल्ला राज आने वाला नहीं है- प्रेम शुक्ला

बीजेपी नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कोई मुल्ला राज आने वाला नहीं है। संवैधानिक प्रक्रिया में किसी भी कानून को बदलने के लिए एक घंटे में बदलाव का कोई सवाल ही नहीं है। ऐसा इसलिए कि किसी कानून को हटाने के लिए संसदीय प्रक्रिया का पालन करना होता है। लेकिन ये मुल्ला राज में संभव है। अपनी बात दोहराते हुए प्रेम शुक्ला ने फिर कहा कि 'मियां इमरान मसूद मुल्ला राज आने वाला नहीं है। इसलिए न नौ मन तेल होगा न इमरान मसूद नाचेगा।'

कांग्रेस के इमरान मसूद ने खड़ा किया विवाद

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने पिछले दिन हैदराबाद में ऑल इंडिया मुस्लिम मिल्ली काउंसिल की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसी कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से सांसद इमरान ने विवादित बयान दिया। इमरान मसूद ने अपने बयान में कहा- 'आपसे वादा करना चाहता हूं कि जिस दिन आ जाएंगे उस दिन एक घंटे के अंदर निपटा देंगे।' कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने रविवार को वक्फ संशोधन अधिनियम की कड़ी आलोचना की और इसे असंवैधानिक बताया।

Advertisement

इमरान मसूद ने धार्मिक प्रथाओं को संरक्षित करने में वक्फ संपत्तियों के महत्व पर जोर दिया और कहा कि आप मस्जिदों के बिना नमाज कहां अदा करेंगे? आप कब्रिस्तानों के बिना अपने मृतकों को कहां दफनाएंगे?' मसूद ने कहा, 'तूफानी समुद्र में सिर्फ एक बड़ा जहाज ही तैर सकता है, छोटी कश्तियां नहीं। अगर आप तूफान से बचना चाहते हैं तो बड़े जहाज पर चढ़ें। वो जहाज कांग्रेस है।'

यह भी पढ़ें: वक्फ कानून के बाद अब आएगा यूसीसी? हरियाणा की रैली से पीएम मोदी ने दिया संकेत

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 14 April 2025 at 12:00 IST