अपडेटेड 31 March 2025 at 11:06 IST
रेपिस्ट पादरी के पैरों में गिर कांग्रेस MLA कविता ने किया दंडवत प्रणाम, VIDEO वायरल पर BJP बोली-छत्तीसगढ़ की अस्मिता तार-तार
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक कविता ने रेपिस्ट पादरी के पैरों में गिर दंडवत प्रणाम किया। इसे लेकर बीजेपी ने वीडियो साझा कर कांग्रेस पर निशाना साधा।
- भारत
- 2 min read

छत्तीसगढ़ में एक नया सियासी विवाद खड़ा हो गया है। जालंधर के प्रसिद्ध पादरी को कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे की ओर से प्रणाम करने का है। दरअसल, पादरी बजिंदर सिंह पर कोर्ट में यौन शोषण का आरोप सिद्ध हुआ है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कांग्रेस विधायक उन्हें प्रमाण करते और जीत का श्रेय देती नजर आ रही हैं।
बता दें, पादरी चमत्कार के जरिए बीमारियों को ठीक करने का दावा करते थे और मोहाली कोर्ट ने यौन शोषण के मामले में दोषी करार दिया। हालांकि, उनकी सजा का ऐलान 1 अप्रैल को किया जाएगा। इस बीच छत्तीसगढ़ भाजपा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर बिलाईगढ़ से कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे का एक पुराना वीडियो साझा किया है, जिसमें वे ना केवल पादरी बजिंदर सिंह को दंडवत प्रणाम करती नजर आ रही हैं, बल्कि अपनी विधायक बनने की सफलता का श्रेय उन्हें देती हुई दिख रही हैं।
कांग्रेस पर बीजेपी ने किया तीखा हमला
इस पर छत्तीसगढ़ भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि धर्मांतरण गिरोह के सरगना और एक अपराधी का समर्थन करने वाली विधायक कविता प्राण लहरे को छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगनी चाहिए। दरअसल, इस वीडियो में विधायक कविता प्राण लहरे मंच पर आते ही पादरी बजिंदर सिंह के चरणों में गिरकर उन्हें प्रणाम करती हैं। इसके बाद बजिंदर सिंह कहते हैं कि उन्होंने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि यह सही स्थान है और डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि परमेश्वर उनके जीवन में चमत्कार करेंगे।
'प्रोफेट बजिंदर सिंह ने मेरे लिए प्रार्थना की और…'
इसके बाद विधायक कविता माइक पर कहती हैं, "जय मसीह की, प्रभु यीशु मसीह की जय हो। मैं 11 दिसंबर 2022 को छत्तीसगढ़ से प्रभु के दास प्रोफेट बजिंदर सिंह के पास आई थी। मैं एक गरीब परिवार से हूं। मेरे पास न घर था, न गाड़ी। लेकिन प्रोफेट बजिंदर सिंह ने मेरे लिए प्रार्थना की और कहा कि चिंता मत कर, 2023 में प्रभु यीशु मसीह तुझे बड़ा पद देने वाले हैं। और मैं सच में विधायक बन गई।"
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 31 March 2025 at 11:06 IST