अपडेटेड 10 December 2025 at 12:18 IST

पार्टी से सस्पेंड होने के बाद अब कांग्रेस के इस नेता ने नवजोत कौर सिद्धू को भेजा मानहानि का नोटिस, कहा- बिना शर्त माफी मांगे नहीं तो...

नवजोत सिंद्धू के आरोपों पर नाराजगी जताते हुए पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा है। नोटिस में उन्हें अपने बयान के लिए तुरंत माफी मांगने की बात कही है।

Follow : Google News Icon  
Navjot Kaur Sidhu
Navjot Kaur Sidhu | Image: ANI

पंजाब कांग्रेस की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ रही है। पार्टी से निष्कासित होने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी  नवजोत कौर सिद्धू  पार्टी के नेताओं के खिलाफ खुलकर बयान दे रही है। पंजाब कांग्रेस के कई नेताओं पर भ्रष्टाचार और टिकट की खरीद-फरोख्त तक का गंभीर आरोप लगाया है। अब कांग्रेस के एक नेता उनके नवजोत कौर सिद्धू को मानहानि का नोटिस भेजा है और बिना शर्त अपने बयान पर माफी मांगने की बात कही है।

पंजाब में 2027 विधानसभा चुनाव होनें हैं, मगर चुनाव से डेढ़ साल पहले ही कांग्रेस के अंदर कलह खुलकर सामने आने लगी है। कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को पार्टी विरोधी बयानबाजी के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के कुछ घंटे बाद ही नवजोत कौर ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग सहित पूरे प्रदेश नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी आलाकमान को गुमराह करने का दावा किया है।

सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भेजा नोटिस

नवजोत सिंद्धू के आरोपों पर नाराजगी जताते हुए कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कानूनी नोटिस भेजा है। गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने नवजोत कौर सिद्धू को मानहानि का नोटिस भेजते हुए कहा है कि वो बिना शर्त माफी मांगे या कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहे। रंधावा के वकील ने नोटिस में साफ कहा है कि 7 और 8 दिसंबर को नवजोत कौर ने मीडिया में उनके मुवक्किल पर झूठे और मानहानिकारक आरोप लगाए।

मानहानि नोटिस में की ये शिकायत

सुखजिंदर सिंह रंधावा पर आरोप लगाया कि राजस्थान कांग्रेस प्रभारी रहते हुए उन्होंने भ्रष्टाचार किया और पैसे लेकर टिकट बांटे। ये बयान पूरी तरह निराधार, झूठे और बदनीयत से प्रेरित हैं। उनके वकील ने कहा कि इन आरोपों से मेरे मुवक्किल की छवि और प्रतिष्ठा को गहरा नुकसान पहुंचा है। इस अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए नवजोत कौर को माफी मांगने या कानूनी कार्रवाई का सामना करने को कहा है।

Advertisement

नवजोत कौर ने पंजाब कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप

बता दें कि नवजोत कौर ने मीडिया के सामने कहा था कि मैं पार्टी हाईकमान के सीधे संपर्क में हूं। चोरों का साथ नहीं दूंगी। हमारी भी अपनी शर्तें हैं। हम भ्रष्ट लोगों के साथ नहीं चल सकते। कुछ लोग जानबूझकर कांग्रेस को नुकसान पहुंचा रहे हैं। पंजाब के लोग उनके पति नवजोत सिद्धू को सीएम देखना चाहते हैं लेकिन उनके पास सीट फाइट करने के लिए 500 करोड़ नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: गोवा क्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स का बिजनेस पार्टनर अजय गुप्ता गिरफ्तार

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 10 December 2025 at 12:18 IST