अपडेटेड 1 August 2024 at 19:22 IST

'खटाखट नहीं, 2027 में होगी सफाचट', विधानसभा में गरजे CM योगी; कांग्रेस-सपा को यूं घेरा

CM Yogi ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का सम्मान जितना प्रधानमंत्री मोदी ने किया, उतना किसी ने नहीं किया।

Follow : Google News Icon  
cm yogi adityanath
सीएम योगी आदित्यनाथ | Image: UP Vidhan Sabha

Uttar Pradesh News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार (1 अगस्त) को यूपी विधानसभा में पूरे फॉर्म में नजर आए। अनुपूरक बजट पर बोलते हुए सीएम ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर करारा हमला बोला। उन्होंने इंडी गठबंधन की खटाखट स्कीम पर सवाल उठाए और पूछा कि एक लाख का बॉन्ड कहां गया?

सीएम योगी ने BJP और NDA के अपने सहयोगी विधायकों से कहा कि आप सब जनता-जनार्दन के बीच जाइए। उनसे पूछिए कि एक लाख का बॉन्ड कहां गया, कौन खा गया और उसे खाने वाले लोग कौन हैं। सीएम योगी ने आगे कहा कि 2027 में खटाखट नहीं, कांग्रेस और सपा का सफाचट होगा।

‘जितना सम्मान पीएम मोदी ने किया, उतना…’

इसके अलावा मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और समाजवादी पार्टी द्वारा फैलाए गए संविधान खत्म करने वाले बयान को लेकर भी विपक्ष को आड़े हाथ लेते नजर आए। उन्होंने पूछा कि वो कौन लोग थे जिन्होंने संविधान का गला घोटने का काम किया? विपक्ष के लोग कहते थे कि प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार आएंगे तो संविधान खत्म कर देंगे। 10 सालों से वह सत्ता में हैं क्या संविधान खत्म हुआ? नहीं। प्रधानमंत्री मोदी के रहते संविधान और मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का सम्मान जितना प्रधानमंत्री मोदी ने किया, उतना किसी ने नहीं किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा साहब के पंच तीर्थों का निर्माण कराने का काम किया। फिर चाहे वो मध्य प्रदेश के महू में स्थित उनकी जन्मस्थली पर भव्य स्मारक बनाना हो या फिर इंग्लैंड के जिस मकान से बाबा साहब अम्बेडकर ने उच्च शिक्षा अर्जित की उसे इंडिया हाउस के रूप में स्थापित कराना। बाबा साहब अम्बेडकर ने दिल्ली के जिस मकान में रहते हुए अपना सार्वजनिक जीवन बिताया, पीएम मोदी ने उसे भी स्मारक बनाया। इसके अलावा नागपुर में जिस स्थल पर बाबा साहब ने बौद्ध दीक्षा प्राप्त की थी, उसे भी प्रधानमंत्री मोदी ने ही स्मारक बनाया है।

Advertisement

‘जिस कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर को हराया, वो…’

सीएम योगी ने कहा कि मुंबई में स्थित बाबा साहब अंबेडकर की चैत्य भूमि पर स्मारक बनाने का कार्य भी प्रधानमंत्री मोदी और महाराष्ट्र की BJP की सरकार ने किया। विपक्ष ने केवल इस बारे में झूठ फैलाने का काम किया। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को हराने वाली कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही है। 

यह भी पढ़ें: 'बैठो, कुछ भी बोल देते हो', लोकसभा में विपक्ष पर भड़के अश्विनी वैष्णव, इस वजह से चढ़ा पारा

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 1 August 2024 at 19:22 IST