sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:04 IST, August 1st 2024

'बैठो, कुछ भी बोल देते हो', लोकसभा में विपक्ष पर भड़के अश्विनी वैष्णव, इस वजह से चढ़ा पारा

अश्विनी वैष्णव ने विपक्ष पर उन 2 करोड़ लोगों के दिलों में डर पैदा करने का आरोप लगाया जो हर दिन रेल से सफर करत रहे हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
ashwini vaishnaw
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव | Image: pti

Ashwini Vaishnaw in Lok Sabha: गुरुवार (1 अगस्त) को लोकसभा में काफी हंगामा हुआ। जब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बोल रहे थे इस दौरान विपक्षी सांसदों की टोकाटाकी और हंगामा किया। इस पर रेल मंत्री आगबबूला हो गए। उन्होंने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि हम केवल रील बनाने वाले लोग नहीं बल्कि काम करने वाले लोग हैं।

दरअसल, लोकसभा में अश्विनी वैष्णव सदन को रेलवे में किए जा रहे सुधार और लोको पायलट को लेकर बनाई गई व्यवस्था के बारे में जानकारी दे रहे थे। इस दौरान विपक्ष ने खूब हंगामा किया और विपक्षी सांसद उन्हें रील मंत्री कहकर ताना देने लगे। यह सुनकर अश्विनी वैष्णव का पारा चढ़ गया और वह भड़क उठे। उन्होंने इस दौरान उन्हें चुप बैठने की हिदायत तक दे दी।

विपक्ष पर भड़के अश्विनी वैष्णव

विपक्ष के हंगामे पर रेल मंत्री ने जवाब देते हुए कहा, "ऐसा है... हम लोग केवल रील बनाने वाले लोग नहीं हैं। हम लोग मेहनत करने वाले, काम करने वाले लोग हैं। आपकी तरह बस रील बनाकर दिखाने वाले लोग नहीं हैं।"

विपक्षी नेताओं के हंगामे पर केंद्रीय मंत्री काफी नाराज हो गए। उन्होंने हंगामा कर रहे विपक्षी नेताओं से कहा, "चुप, बैठ जाइए। बैठिए। कुछ भी बोलते हैं।" इसके बाद उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से कहा कि ये क्या तरीका है, बीच में कुछ भी बोल देते हैं।"

'जब रेल मंत्री थीं ममता बनर्जी, तब...'

अश्विनी वैष्णव ने यह भी कहा कि आज ये लोग सवाल उठाने की हिम्मत कर रहे हैं। जब ममता बनर्जी रेल मंत्री थीं, वह बताती थीं कि हादसों की संख्या 0.24 फीसदी से घटकर 0.19 फीसदी हो गई थी, तब ये लोग सदन में ताली बजाते थे। आज के समय में जब यह 0.19 फीसदी से घटकर 0.3 फीसदी हो गई है, तब इस तरह का आरोप लगा रहे हैं। क्या देश इस तरह से चलेगा? उन्होंने इस दौरान विपक्ष पर उन 2 करोड़ लोगों के दिलों में डर पैदा करने का आरोप लगाया जो हर दिन रेल से सफर करत रहे हैं।

रेल मंत्री ने इस दौरान रेलवे की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों पर ‘झूठ की दुकान’ चलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि रेलवे में सुरक्षा की ‘कवच’ प्रणाली के आधुनिक संस्करण को देश के प्रत्येक किलोमीटर रेल नेटवर्क पर लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

अश्विनी वैष्णव ने यह भी बताया कि रेलगाड़ियों में सामान्य डिब्बों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए करीब ढाई हजार सामान्य कोच के उत्पादन का विचार सरकार ने किया है, 50 और अमृत ट्रेन के निर्माण का फैसला लिया गया है तथा कम दूरी वाले दो शहरों के बीच वंदे मेट्रो चलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि ट्रेनों की सुरक्षा के लिए स्वचालित रेलगाड़ी सुरक्षा (एटीपी) प्रणाली दुनिया के अधिकतर देशों में 1970 और 1980 के दशक में लगाई गई थी, लेकिन ‘‘दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस के 58 साल के कार्यकाल में और 2014 से पहले तक भारत के एक भी किलोमीटर रेलवे नेटवर्क पर यह प्रणाली नहीं लग पाई।’’

'कभी सेना, कभी रेलवे को नीचा दिखा रही कांग्रेस'

रेल मंत्री ने लोकसभा में कहा कि कांग्रेस झूठ की दुकान लगाने में बिजी है लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी सेना तो कभी रेलवे को नीचा दिखता है, ऐसा राजनीति नहीं चलेगी। सोशल मीडिया की ट्रोल सेना से झूठी बातें उठाती है।

अश्विनी वैष्णव ने इस दौरान लोकसभा में ये भी जानकारी दी कि सरकार रेल दुर्घटना को रोकने के लिए क्या क्या कदम उठा रही हैं।

यह भी पढ़ें: 'यहां नौकरी करने नहीं आया हूं'...सदन में दिखा CM योगी का रौद्र रूप, सपा-कांग्रेस की धज्जियां उड़ाईं

अपडेटेड 19:04 IST, August 1st 2024