अपडेटेड 23 February 2025 at 17:03 IST
Delhi: विधानसभा सत्र से पहले बोलीं सीएम रेखा गुप्ता, दिल्ली की जनता से किए वादे होंगे पूरे, सदन में रखी जाएगी CAG रिपोर्ट
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पहला सत्र दिल्ली के लिए नए आयाम लेकर आएगा।
- भारत
- 2 min read

Delhi: दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र 24 फरवरी यानी कल से शुरू होने जा रहा है। उससे पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने कहा कि कल दिल्ली सरकार का पहला सत्र होगा एवं तमाम विधायक गण शपथ लेंगे। स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा। 3 दिन का यह सत्र जो हमने शुरू किया। इन तीन दिनों में जो काम दिल्ली की जनता के लिए होने हैं दिल्ली के अधिकार है वहां से शुरू होगा। इस सदन में जो सबसे महत्वपूर्ण बात जो आने वाली है जो हमने कही थी कि पहले ही सत्र में CAG रिपोर्ट सदन के पटल रखेंगे। जनता की मेहनत की कमाई का जिस तरह पिछली सरकार ने दुरुपयोग किया उसका जवाब देना होगा।
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पहला सत्र दिल्ली के लिए नए आयाम लेकर आएगा। एक बार कहना चाहूंगी कि दिल्ली के लिए जो हमारी कमिटमेंट है वह जरूर पूरी होंगी और शत प्रतिशत पूरी की जाएंगी।
हमें दिल्ली को विकसित राजधानी बनाना है- वीरेंद्र सचदेवा
वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कल से विधानसभा का नया सत्र शुरू होने जा रहा है। उससे पहले हमने मंत्रिपरिषद और विधायकों के साथ बैठक हुई। हमारा सरकार का एक ही एजेंडा है कि हमें दिल्ली को विकसित राजधानी बनाना है। बैठक में हमने यह तय किया कि कैसे हम लोगों के दुख में काम आए और दिल्ली के विकास को आगे बढ़ाएं। कल उपराज्यपाल का भाषण होगा और उसके ऊपर चर्चा भी होगी। आज कि बैठक के बाद यह स्पष्ट है कि हमारी सरकार दिल्ली में जो जो काम अधूरे हैं उन्हें पूरा किया जाएगा। पिछले दिनों आपने देखा भी होगा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री खुद कामों का जायजा लेने के लिए जगह-जगह पहुंची है।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 23 February 2025 at 17:03 IST