अपडेटेड 17 December 2025 at 15:09 IST
CM नीतीश के हिजाब खींचने वाले VIDEO पर नहीं थम रहा बवाल, उमर अब्दुल्ला ने महबूबा मुफ्ती को भी घसीटा, बोले- दोनों अफसोसनाक
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बिहार के CM नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम महिला के चेहरे से हिजाब हटाने पर कहा कि ये एक महिला करे या पुरुष दोनों गलत है। महबूबा मुफ्ती ने चुनाव के दौरान यही काम किया था वो भी गलत था।
- भारत
- 4 min read

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक महिला डॉक्टर के चेहरे से हिजाब हटाकर विवादों में घिर गए हैं। विपक्ष नीतीश के इस व्यवहार को लेकर हमलावर है और माफी की मांग कर रहा है। वहीं, सता पक्ष के नेता आरोप लगा रहे हैं कि यह मुद्दा इतना बड़ा है नहीं जितना बनाया जा रहा है। पूरे विवाद पर अब जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया आई है।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पूरे विवाद पर कहा कि पहले भी इस तरह की घटना देखने को मिली थी। जो महबूबा मुफ्ती आज नीतीश कुमार पर सवाल उठ रही है, भूबल गई कि चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर उन्होंने कैसे एक महिला के चेहरे से बुर्का हटा दिया था। हमने यह कई साले पहले कश्मीर में देखा, वो भी गलत था और मर्द का महिला के चेहरे से हिजाब हटाना ये भी गलत है।
नीतीश कुमार की असलियत सामने आ रही है-उमर अब्दुल्ला
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम महिला के चेहरे से हिजाब हटाने पर कहा, "ये अफसोसनाक जनक है। एक मर्द ऐसा करे। यह कहीं पर भी जायज नहीं है। सीएम उन्हें सम्मान नहीं देना चाहते थे, तो किनारे में खड़े कर देते, मगर सबके सामने ऐसा जलील करना बेहद शर्मनाक बात है। पहले नीतीश कुमार को एक धर्मनिरपेक्ष नेता समझा जाता था। अब नीतीश कुमार की असलियत सामने आ रही है। "
महबूबा मुफ्ती ने CM नीतीश पर साधा निशाना
बता दें कि महबूबा मुफ्ती ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, 'एक युवती का नकाब खींचते हुए देखकर मुझे गहरा सदमा लगा। क्या इसे बुढ़ापे का असर माना जाए या मुसलमानों को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने की सामान्य स्थिति का? यह तथ्य और भी परेशान करने वाला है कि उनके आसपास मौजूद लोग इस भयावह घटना को एक मनोरंजन की तरह देखते रहे। नीतीश साहब, शायद अब आपके पद छोड़ने का समय आ गया है?'
Advertisement
नीतीश के बचाव में उतरे योगी के मंत्री
वहीं, नीतीश का बचाव करते हुए पूरे विवाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद ने नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम महिला के चेहरे से हिजाब हटाने पर कहा, "अधिकारियों का काम था कि उसे फोटो से सत्यापित करके लाते। उनके दिमाग में रहा होगा कि वही है या कोई अलग है इसलिए हिजाब हटा दिया होगा। इसे अलग तरफ से नहीं लेना चाहिए।"
हिजाब खीचने पर मचा बवाल
बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने नीतीश कुमार का एक वीडियो X पर शेयर किया है। वीडियो पटना के एक कार्यक्रम का है, जहां आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा था। जब एक महिला मुस्लिम डॉक्टर को नियुक्ति पत्र देने की बारी आई, तो नीतीश कुमार ने उसकी पहचान की पुष्टि के लिए हिजाब हटाने को कहा। वीडियो फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि नीतीश ने खुद ही महिला के चेहरे से हिजाब को हटाने की कोशिश की। RJD ने वीडियो के साथ लिखा, “यह क्या हो गया है नीतीश जी को? मानसिक स्थिति बिल्कुल ही अब दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी है।”
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 17 December 2025 at 15:09 IST