अपडेटेड 17 December 2025 at 14:42 IST
गोवा पहुंचते ही लूथरा ब्रदर्स में से एक को अचानक सीने में उठा दर्द, आनन-फानन में अस्पताल ले गई पुलिस
पणजी: नॉर्थ गोवा के अरपोरा में बिर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स में से एक को बुधवार को सीने में दर्द हुआ और उसे मेडिकल जांच के लिए मापुसा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले जाया गया।
- भारत
- 2 min read

पणजी: नॉर्थ गोवा के अरपोरा में बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स में से एक को बुधवार को सीने में दर्द हुआ और उसे मेडिकल जांच के लिए मापुसा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले जाया गया।
दिल्ली की एक कोर्ट से 48 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद दोनों भाइयों को गोवा लाया गया था, जिसके बाद आरोपी को पुलिस हिरासत में रहते हुए हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया।
ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद गोवा लेकर गई पुलिस
गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा को थाईलैंड से डिपोर्ट करके भारत लाया गया, जिसके बाद गोवा पुलिस ने नई दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से उनका ट्रांजिट रिमांड हासिल किया। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि जांच के अहम स्टेज पर आरोपियों का गोवा में होना जरूरी है।
ये दोनों भाई अरपोरा में 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाम के नाइट क्लब के मालिक और पार्टनर हैं, जहां 6 दिसंबर को आतिशबाजी के एक इवेंट के दौरान भीषण आग लग गई थी, जिसमें स्टाफ और टूरिस्ट समेत 25 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। पुलिस ने कहा है कि यह इवेंट बिना पर्याप्त फायर सेफ्टी इक्विपमेंट के और जरूरी सेफ्टी नियमों का उल्लंघन करके आयोजित किया गया था।
Advertisement
दोनों भाई विदेश भाग गए थे
गोवा पुलिस ने कोर्ट को आगे बताया कि क्लब के ऑपरेशन, जिसमें सेफ्टी इंतजाम, परमिशन और क्लब में होने वाले इवेंट शामिल हैं, पर आरोपियों का पूरा कंट्रोल था। जांचकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि घटना के बाद दोनों भाई विदेश भाग गए थे और भारत लौटने के बाद ही उन्हें गिरफ्तार किया गया।
कोर्ट ने FIR, गिरफ्तारी मेमो और केस डायरी की जांच करने के बाद 48 घंटे का ट्रांजिट रिमांड दिया और जांच अधिकारी को निर्देश दिया कि ट्रांजिट के दौरान आरोपियों को सुरक्षित हिरासत में रखा जाए और जरूरी मेडिकल केयर दी जाए। उम्मीद है कि आरोपियों को गोवा की एक लोकल कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस आगे की हिरासत की मांग कर सकती है।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 17 December 2025 at 13:46 IST