Published 11:31 IST, August 29th 2024
'ममता बनर्जी का जल्द इलाज करना जरूरी', पश्चिम बंगाल की CM को लेकर अनिल विज ने दिया बयान
बीजेपी नेता और हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज कह रहे हैं कि बांग्लादेश में हुई आगजनी का धुआं ममता बनर्जी के सिर को चढ़ गया है। उनका इलाज करना जरूरी है।
Anij Vij on Mamata Banerjee Statement: 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना से पश्चिम बंगाल सरकार बैकफुट पर है। इसी बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने एक बयान से नया विवाद खड़ा कर दिया है। ममता बनर्जी ने कथित तौर पर 'पूरा नॉर्थ-ईस्ट जलने' की चेतावनी, लेकिन इस टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो चुकी है। बीजेपी नेता और हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज कह रहे हैं कि बांग्लादेश में हुई आगजनी का धुआं ममता बनर्जी के सिर को चढ़ गया है।
ममता बनर्जी की टिप्पणी को लेकर अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने 'X' पर एक पोस्ट में लिखा- 'मुझे लगता है कि बांग्लादेश में हुई आगजनी का धुआं बंगाल की मुख्यमंत्री बहन ममता बनर्जी के सिर को चढ़ गया है। इसीलिए बंगाल से दिल्ली तक को जलाने की बहकी बहकी बातें कर रही हैं। ममता बहन जी का जल्दी इलाज करना जरूरी है।'
अपने बयान में ममता ने क्या कहा?
कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) की स्थापना दिवस रैली पर ममता बनर्जी ने चेतावनी दी कि अगर भारतीय जनता पार्टी बंगाल में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करती है, तो इसका असर दूसरे राज्यों पर भी पड़ेगा। उन्होंने कहा, 'अगर आप बंगाल जलाएंगे, तो असम, पूर्वोत्तर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे।'
ममता बनर्जी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया
असम और मणिपुर के मुख्यमंत्रियों ने ममता बनर्जी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने ममता बनर्जी पर अपनी कमियों को छिपाने के लिए जनता को भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगाया। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने भी बनर्जी की टिप्पणी की निंदा की और पूर्वोत्तर और देश के बाकी हिस्सों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की।
Updated 13:11 IST, August 29th 2024