अपडेटेड 21 February 2025 at 10:56 IST

मायावती ने राहुल गांधी को दुत्कारा, कांग्रेस के लिए भी लगा दिया No Entry का बोर्ड... माजरा समझिए

राहुल गांधी पिछले दिन गठबंधन पर मायावती को लेकर बयान दे रहे थे, जिस पर बसपा सुप्रीमो ने पलटवार करते हुए कांग्रेस सांसद को अच्छे से दुत्कारा है।

Follow : Google News Icon  
BSP Chief Mayawati reaction on Rahul Gandhi
राहुल गांधी के बयान को लेकर मायावती ने जवाब दिया. | Image: PTI/Facebook

BSP Chief Mayawati: मायावती ने बहुजन समाज पार्टी के दरवाजे पर कांग्रेस के लिए 'नो एंट्री' का बोर्ड लगा दिया है। राहुल गांधी पिछले दिन गठबंधन पर मायावती को लेकर बयान दे रहे थे, जिस पर बसपा सुप्रीमो ने पलटवार करते हुए कांग्रेस सांसद को अच्छे से दुत्कारा है। मायावती ने दो टूक शब्दों में कहा दिया है कि राहुल गांधी को अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए।

राहुल गांधी ने पिछले दिन गठबंधन को लेकर टिप्पणी की थी और कहा था कि हम चाहते थे बहन जी (मायावती) बीजेपी के विरोध में मेरे साथ चुनाव लड़ें। अगर तीनों पार्टियां एक साथ हो जातीं तो बीजेपी कभी चुनाव न जीतती। अखिलेश यादव के कदम से कांग्रेस और सपा में बढ़ती दूरी के बीच राहुल गांधी के बयान के मायने मायावती के साथ गठबंधन की संभावनाओं को लेकर निकाले गए। हालांकि मायावती ने भी उसे भांप लिया और अपनी तरफ से पलटवार किया।

मायावती बोलीं- गठबंधन की बातें बरगलाने वाली

मायावती ने राहुल गांधी के बयान के बाद 'X' पर लिखा- 'कांग्रेस पार्टी जिन राज्यों में मजबूत है या जहां उनकी सरकारें हैं, वहां बीएसपी और उनके अनुयाइयों के साथ द्वेष और जातिवादी रवैया है, किंतु यूपी जैसे राज्य में जहां कांग्रेस कमजोर है वहां बीएसपी से गठबंधन की बरगलाने वाली बातें करना ये उस पार्टी का दोहरा चरित्र नहीं तो और क्या है?' राहुल को मायावती ने याद दिलाया कि 'बीएसपी ने यूपी और अन्य राज्यों में जब भी कांग्रेस जैसी जातिवादी पार्टियों के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा है तब हमारा (BSP) बेस वोट उन्हें ट्रांसफर हुआ है, लेकिन वो पार्टियां अपना बेस वोट बीएसपी को ट्रांसफर नहीं करा पाई हैं। ऐसे में बीएसपी को हमेशा घाटे में ही रहना पड़ा है।'

कांग्रेस को बीजेपी की बी-टीम बताकर घेरा

हालिया दिल्ली विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए मायावती ने कांग्रेस को बीजेपी की बी-टीम बताकर घेरा है। मायावती लिखती हैं- 'कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा आमचुनाव में इस बार बीजेपी की B टीम बनकर चुनाव लड़ा, ये आम चर्चा है, जिसके कारण यहां बीजेपी सत्ता में आ गई है। वरना इस चुनाव में कांग्रेस का इतना बुरा हाल नहीं होता कि ये पार्टी अपने ज्यादातर उम्मीदवारों की जमानत भी न बचा पाए।'

Advertisement

राहुल गांधी को मायावती ने दी सलाह

बसपा सुप्रीमो आगे लिखती हैं- 'इस पार्टी के सर्वेसर्वा राहुल गांधी को किसी भी मामले में दूसरों पर, खासकर बीएसपी की प्रमुख पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबां में भी जरूर झांककर देखना चाहिए तो ये बेहतर होगा। इनको यही सलाह। साथ ही, दिल्ली में बनी नई बीजेपी सरकार को यहां चुनाव में खासकर जनहित और विकास संबंधी किए गए अपने तमाम वादों को समय से पूरा करने की चुनौती है, वरना आगे चलकर इस पार्टी का भी हाल कहीं कांग्रेस जैसा बुरा ना हो जाए।'

यह भी पढ़ें: दिल्ली की सीएम रेखा का एक्शन, पिछली सरकार के निजी स्टाफ की छुट्टी

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 21 February 2025 at 10:56 IST