अपडेटेड 27 February 2025 at 13:00 IST
BREAKING: 'बदला जाए नजफगढ़ का नाम', दिल्ली विधानसभा में बीजेपी विधायक नीलम पहलवान ने उठाया मुद्दा; नाहरगढ़ हो नया नाम
दिल्ली विधानसभा में नजफगढ़ का नाम बदलने की मांग उठी है। बीजेपी नेता नीलम पहलवान ने नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ रखने की मांग की है।
- भारत
- 2 min read

BJP MLA Demands for Najafgarh Name Change: दिल्ली विधानसभा में नजफगढ़ का नाम बदलने का मुद्दा गूंजा है। यहां बीजेपी नेता ने नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ करने की मांग की है।
विधानसभा में बोलते हुए पहली बार विधायक बनीं नीलम पहलवान ने कहा कि राजा नाहर सिंह ने लड़ाई लड़ी और नजफगढ़ क्षेत्र को दिल्ली के क्षेत्र में शामिल किया। कई याचिकाओं और प्रयासों के बावजूद जिसमें हमारे सांसद परवेश वर्मा के माध्यम से भी प्रयास शामिल हैं, हमने नजफगढ़ का नाम बदलकर 'नाहरगढ़' करने की कोशिश की।
विधानसभा में क्या बोलीं नीलम पहलवान?
उन्होंने कहा कि ‘मेरी दिल्ली देहात की विधानसभा है जहां से हरियाणा के तीन बॉर्डर जुड़ते हैं। जब मुगल शासक शाह आलम द्वितीय ने नजफगढ़ को संभाला तो उस वक्त नजफगढ़ पर काफी अत्याचार हुआ था। उस समय 1857 की क्रांति में राजा नाहर सिंह ने लड़ाई लड़कर नजफगढ़ क्षेत्र को दिल्ली के प्रांत में शामिल किया था। लेकिन कई कागजी कार्रवाई होने के बावजूद भी नजफगढ़ का नाम नहीं बदला जा सका। नजफगढ़ के लोगों को बड़ी उम्मीद है कि वहां के राजाओं ने जो अपने अस्तित्व के लिए जो लड़ाई लड़ी, उस अस्तित्व को स्थापित करने में हम मिलकर आवाज उठाए।’
बीजेपी विधायक ने की जच्चा-बच्चा केंद्र बनाने की मांग
नीलम पहलवान ने आगे कहा कि ‘अध्यक्ष जी मुझे आपसे बड़ी उम्मीद हैं आप हमारा सपोर्ट करेंगे। अगर दिल्ली देहात में मास्टरप्लान लागू होता है तो इससे पूरी दिल्ली को फायदा होगा। मेरी विधानसभा में जच्चा-बच्चा केंद्र नहीं हैं। बहुत सारी जमीन खाली पड़ी है। ऐसे में अपील करती हूं कि उसमें जच्चा-बच्चा केंद्र बनाया जाए।’
Advertisement
नीलम पहलवान के प्रस्ताव रखने के बाद सत्ता पक्ष के विधायकों ने मेज को थपथपाकर अपना समर्थन जाहिर किया।
यह भी पढ़ें: Telangana Tunnel Collapse: खोजी कुत्ते, बोरिंग मशीन काटने की तैयारी और... टनल में फंसे 8 लोगों को बचाने का अभियान तेज
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 27 February 2025 at 12:03 IST