अपडेटेड 10 June 2024 at 20:05 IST
मोदी 3.O का पहला बड़ा फैसला, PM आवास योजना के तहत बनेंगे 3 करोड़ नए घर
मोदी 3.O कैबिनेट के पहले बड़े फैसले के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे।
- भारत
- 2 min read

मोदी 3.O कैबिनेट के शपथ ग्रहण के बाद पहली बैठक हो रही है। बैठक में मोदी कैबिनेट ने पहला बड़ा फैसला ले लिया है। इसके अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे। सभी नए घरों में नल और शौचालय कनेक्शन होंगे। इसके साथ ही सभी घरों में बिजली और LPG का कनेक्शन भी होगा। सभी शहरी और ग्रामीण घरों के निर्माण का फैसला लिया गया है।
भारत सरकार बुनियादी सुविधाओं के साथ घरों के निर्माण के लिए योग्य ग्रामीण और शहरी परिवारों को सहायता देने के लिए 2015-16 से प्रधानमंत्री आवास योजना लागू कर रही है। पीएमएवाई के तहत मोदी सरकार ने बीते 10 सालों में, जो भी योग्य गरीब परिवार हैं, उनके लिए कुल 4.21 करोड़ घर बना चुकी है। इसे अब और आगे बढ़ाया जाएगा और 3 करोड़ घर और बनाए जाएंगे।
योग्य परिवारों की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर लिया गया फैसला
पीएमएवाई के तहत निर्मित सभी घरों को केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की अन्य योजनाओं के साथ अभिसरण के माध्यम से अन्य बुनियादी सुविधाएं जैसे घरेलू शौचालय, एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन आदि प्रदान की जाती हैं। आज कैबिनेट की बैठक में योग्य परिवारों की संख्या में वृद्धि के कारण उत्पन्न होने वाली आवास आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 3 करोड़ अतिरिक्त ग्रामीण और शहरी परिवारों को घर बनाने के लिए सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की यह पहली मंत्रिमंडल बैठक 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर हुई। बैठक में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सभी दलों के मंत्री शामिल हुए। अधिकारियों ने कहा, "आज मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि पात्र परिवारों की संख्या में वृद्धि से उत्पन्न आवास आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तीन करोड़ अतिरिक्त ग्रामीण और शहरी परिवारों को आवास निर्माण के लिए सहायता प्रदान की जाएगी।"
Advertisement
इसे भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट में मंत्रालय का बंटवारा, नितिन गडकरी फिर बनें सड़क परिवहन मंत्री; सामने आई पहली लिस्ट
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 10 June 2024 at 18:20 IST