Published 16:14 IST, September 11th 2024
दिल्ली में राहुल के खिलाफ BJP का जोरदार प्रदर्शन, विदेशी धरती से देश को बदनाम करने का आरोप
BREAKING: दिल्ली में राहुल के खिलाफ BJP का जोरदार प्रदर्शन जारी है। बीजेपी ने कांग्रेस नेता पर विदेशी धरती से देश को बदनाम करने का आरोप लगाया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का अमेरिका दौरा बेहद चर्चा में बना हुआ है। एक तरफ उन्होंने भारत विरोधी इल्हान उमर से मुलाकात की। वहीं दूसरी ओर सिखों को लेकर विवादित बयान दिया। उनकी ओर दिए गए बयान पर भारतीय जनता पार्टी का गुस्सा फूटा है।
बीजेपी नेता आरपी सिंह ने कहा, “राहुल गांधी विदेश की धरती से देश को बदनाम करने की कोशिश करते हैं। उनके इस बयान का इस्तेमाल SFJ जैसे संगठन करते हैं और बोलेंगे जाकर भारत का नेता विपक्ष ये बयान देता है। इससे पहले भी इमरान खान ने इनके बयान का हवाला देकर यूएन में बोला था।”
सिख प्रदर्शनकारी राहुल गांधी के खिलाफ कर रहे नारेबाजी
दिल्ली में सिख प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मार्च निकाला है। वो राहुल गांधी के सरकारी आवास की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, स्थिति को कंट्रोल में रखने के लिए पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत 163 लागू करने का ऐलान कर दिया है।
सिखों को लेकर क्या बोले राहुल गांधी?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सिखों को लेकर कहा, "लड़ाई इस बात की है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने का अधिकार है या नहीं। या एक सिख के रूप में वह गुरुद्वारा जा सकते हैं या नहीं। लड़ाई इसी बात के लिए है और यह सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि सभी धर्मों के लिए है।" राहुल ने वहां पहली पंक्ति में दर्शकों के बीच बैठे एक सिख व्यक्ति से पूछा, "मेरे पगड़ीधारी भाई आपका क्या नाम है।"
राहुल गांधी को कोर्ट तक घसीटने की दी धमकी
इससे पहले राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी ने उन्हें कोर्ट तक घसीटने की धमकी तक डे डाली। बीजेपी नेता आरपी सिंह ने कहा, “दिल्ली में 3000 सिखों का कत्लेआम किया गया, उनकी पगड़ियां उतार दी गईं, उनके बाल काट दिए गए और दाढ़ी मुंडवा दी गई। राहुल गांधी यह नहीं कहते कि यह सब तब हुआ जब कांग्रेस सत्ता में थी, मैं राहुल गांधी को चुनौती देता हूं कि वह सिखों के बारे में जो कह रहे हैं, उसे भारत में दोहराएं और फिर मैं उनके खिलाफ केस दर्ज करूंगा और उन्हें कोर्ट में घसीटूंगा।”
इसे भी पढ़ें: 'राहुल को भारत विरोधी मित्रों की लिस्ट में एक और उपलब्धि मिली', इल्हान उमर से मुलाकात पर BJP ने घेरा
Updated 18:17 IST, September 11th 2024