अपडेटेड 22 April 2025 at 12:37 IST

JPC मीटिंग में पहुंची बांसुरी स्वराज के खास बैग ने खींचा सबका ध्यान, नेशनल हेराल्ड को लेकर कांग्रेस पर अलग अंदाज में कसा तंज

वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर JPC मीटिंग में पहुंची बांसुरी स्वराज के खास बैग ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने बैग के जरिए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।

Follow : Google News Icon  
Bansuri swaraj
बांसुरी स्वराज का खास बैग | Image: ANI

एक राष्ट्र-एक चुनाव (one nation one election) को लेकर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की अहम बैठक आज, 22 अप्रैल को दिल्ली में हो रही है। बैठक शाम 5 बजे तक चलेगी जिसमें कई जाने-माने कानून विशेषज्ञों से एक राष्ट्र-एक चुनाव पर बातचीत होगी। इस बैठक में हिस्सा लेनी पहुंचीं बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज के बैग ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने इशारों-इशारों में नेशनल हेराल्ड के मुद्दे पर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है।


वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग में बैठक शुरू हो गई है। 7 घंटे तक चलने वाले इस बैठक में चार सत्र होंगे। भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर JPC  की बैठक में भाग लेने के लिए संसद भवन पहुंचीं। इस दौरान उनके हाथ में एक बैग था जिस पर 'नेशनल हेराल्ड की लूट' लिखा था।

बांसुरी स्वराज ने बैग पर लिखा ‘नेशनल हेराल्ड की लूट’

नेशनल हेराल्ड को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए बांसुरी स्वराज ने कहा, "यह पहली बार हुआ है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ यानी मीडिया को लेकर भी भ्रष्टाचार हुआ। हाल ही में ED ने जो चार्जशीट दायर की गई है, वह बहुत ही गंभीर उदाहरण जाहिर करती है। जहां पर कांग्रेस की एक पुरानी विचारधारा उभरकर सामने आती है। यह बहुत गंभीर मामला है। 2000 करोड़ रुपये की संपत्ति को मात्र 50 लाख रुपये में यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी ने हड़प लिया। यह यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी का स्वामित्व 76% गांधी परिवार के पास है और इसलिए आज के दिन कांग्रेस पार्टी की और कांग्रेस की शीर्ष नेतृत्व की जवाबदेही बनती है।

कांग्रेस चोरी करती है और सीना जोरी भी-बांसुरी स्वराज 

बांसुरी स्वराज से जब उनके खास बैग को लेकर मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा, कांग्रेस सेवा की आड़ में सार्वजनिक संस्थाओं को अपनी पर्सनल जागीर बढ़ाने का औजार बना लेती है। कांग्रेस चोरी करती है और सीना जोरी करती है। यह बहुत ही गंभीर उदाहरण उजागर करती है। जहां पर कांग्रेस की एक पुरानी कार्यशैली और विचारधारा उभर कर सामने आती है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'तुम रुक जाओ हम खून...', मुर्शिदाबाद हिंसा पर बोले देवीकीनंदन ठाकुर

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 22 April 2025 at 12:37 IST