अपडेटेड 22 April 2025 at 09:49 IST

'तुम रुक जाओ हम खून की होली...', मुर्शिदाबाद हिंसा पर बोले देवीकीनंदन ठाकुर, कहा- मैं सनातन धर्म पर कोई आंच नहीं आने दूंगा

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर कहा, बंगाल में बहन-बेटियों से वहां की उपद्रवियों भीड़ ने कहा, अभी तुम रुक जाओ, हमलोग खून की होली खेलेंगे तुमसे।

Follow : Google News Icon  

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में बीते दिनों भड़की हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई थी। आरोप है कि वक्फ कानून की आड़ में वहां के स्थानीय मुसलमान हिन्दुओं पर हमलावर हो गए। ये लोग प्रदर्शन के नाम पर हिन्दुओं पर चुन-चुन कर हमला किया उनकी महिलाओं और बेटियों के साथ दुष्कर्म की । हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने केंद्रीय फोर्स को वहां पर तैनात किया है। इस घटना को लेकर ममता सरकार लगातार सवालों के घेरे में है। मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की घटना पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने एक भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार की घटना पर दुनिया मौन रह सकती है मगर मैं नहीं।


मशहूर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर कहा, बंगाल में बहन-बेटियों से वहां की उपद्रवियों भीड़ ने कहा, अभी तुम रुक जाओ, हमलोग खून की होली खेलेंगे तुमसे। क्या हमें मुर्शिदाबाद हिंसा पर चुप रहना चाहिए? मुर्शिदाबाद में कोई मेरी बहन-बेटियों के साथ खून की होली खेले, कोई ऊनका अपमान करे तो मुझे चुप बैठना चाहिए क्योंकि मैं पानीपत में हूं। उनकी कथा में शामिल होने आए लोगों से देवकीनंदन ठाकुर ने पूछा कि आप बताओ कि क्या मुझे चुप बैठना चाहिए? क्या हमलोगों को उनको मुंहतोड़ जबाव नहीं देना चाहिए?

बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या पर भड़के देवकीनंदन ठाकुर

बांग्लादेश में हिंदू नेता भावेश की हत्या पर देवकीनंदन ठाकुर ने कहा बांग्लादेश में भावेश चंद्र राय को उपद्रवीय भीड़ ने पीट-पीट कर मार दिया, भावेश चंद्र राय को धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया जा रहा था, जब उसने मना कर दिया तो उसे मार दिया गया। क्या ये कृत्रिय सहन करने लायक है? उनकी बेहरमी से हत्या पर पूरा विश्व चुप है। 

बंगाल में हिंदुओं की हत्या पर विश्व चुप क्यों?

मैं UN से भी पूछना चाहता हूं कि फिलिस्तीन और गाजा में जब कोई मरता है तो पूरा विश्व एक साथ मानवता की बात करता है। हालांकि मैं इस पक्ष में नहीं हूं कि कहीं भी मानवता की हत्या होनी चाहिए। मेरी व्याष पीठ भी यही चाहती की पूरे विश्व में कहीं भी मानवता की हत्या नहीं होने चाहिए। मगर ये दोहरा मापदंड क्यों? जब कहीं दूसरे धर्म के लोगों की हत्या होगी तो UN के साथ-साथ पूरा विश्व घटना की निंदा करता है। UN मानवता की बात करता है लेकिन जब बांग्लादेश, कनाडा और पाकिस्तान में हिन्दू की हत्या होती है तब सबका दोहरा चरित्र सामने आ जाता है।

Advertisement

सनातन धर्म पर कोई आंच नहीं आने दूंगा-देवकीनंदन ठाकुर

देवकीनंदन ठाकुर ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर कहा कि बंगाल में हिंदुओं की हत्या पर पूरा विश्व चूप क्यों है? क्या हिंदू मानव नहीं है या हिंदुओं की हत्या से तुम्हें दुख नहीं होता। बांग्लादेश या किसी भी देश में सनातनियों पर कहीं भी ऊंगली उठनी नहीं चाहिए और अगर उठेगी तो पूरा सनातनी जगत उसके साथ खड़ा हो जाएगा। अगर सनातनी पर ऊंगली उठेगी तो मैं खड़ा रहूंगा। मैं चुप नहीं रहूंगा और मेरे सनातन धर्म पर कोई आंच नहीं आने दूंगा। यह केवल आस्था नहीं, हमारे अस्तित्व की पहचान है। इसके लिए मैं कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार हूं।

यह भी पढ़ें: 'ये पाखंडियों का बाप है', पूर्व शिक्षा मंत्री की मांझी पर अभद्र टिप्पणी

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 22 April 2025 at 09:32 IST