अपडेटेड 4 August 2024 at 20:10 IST

'अखिलेश खुद दो बेटियों के बाप, DNA वाले बयान पर...', अयोध्या गैंगरेप पर BJP का सपा सुप्रीमों पर तंज

बीजेपी नेता ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, 'अखिलेश यादव खुद दो बेटियों के बाप हैं। उन्हें अपने बयान (DNA टेस्ट) पर आत्मग्लानि जरूर हुई होगी'

Follow : Google News Icon  
Samajwadi Party president Akhilesh Yadav
अयोध्या गैंगरेप पर BJP का सपा सुप्रीमों पर तंज | Image: PTI

अयोध्या गैंगरेप में समाजवादी पार्टी के मुखिया का दिया गया डीएनए टेस्ट वाला बयान अब उनके गले की फांस बनता हुआ दिखाई दे रहा है भारतीय जनता पार्टी सहित बहुजन समाज पार्टी और निषाद पार्टी ने भी अखिलेश के इस बयान पर लगातार हमलावर हैं। अब बीजेपी नेता सुब्रत पाठक ने सपा सुप्रीमो पर हमला बोलते हुए उनके डीएनए वाले बयान पर तंज कसा है। बीजेपी नेता सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, 'अखिलेश यादव खुद दो बेटियों के बाप हैं। उन्हें अपने बयान (DNA टेस्ट) पर आत्मग्लानि जरूर हुई होगी।'

बीजेपी नेता सुब्रत पाठक इतने पर ही चुप नहीं हुए उन्होंने अखिलेश यादव पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा,'पिता का ना होना, कोई बड़ा भाई ना होना, इतनी गरीबी का जीवनयापन करना और सपा के दरिंदों ने उसे शिकार बना लिया। उसका जीवन कितना कठिन हो गया है, हम समझ सकते हैं। समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव का बलात्कारी को संरक्षण देने का काम बहुत दर्दनाक है। अखिलेश यादव को इस (DNA टेस्ट) बयान के बाद उनको आत्मग्लानि जरूर हो रही होगी, वो खुद दो बेटियों के बाप हैं।'

CM की कुर्सी के लालच में अखिलेश ने दिया ऐसा बयानः सुब्रत पाठक

बीजेपी नेता ने अखिलेश यादव को लताड़ लगाते हुए आगे कहा, 'मुख्यमंत्री की कुर्सी के लालच में वो इस प्रकार का बयान देने के लिए मजबूर हुए हैं। अपराधी मुसलमान होने के कारण उन्होंने इस प्रकार का बयान दिया है। ये सरकार बुलडोजर की नहीं, न्याय की सरकार है। वोटबैंक की राजनीति के कारण अखिलेश यादव ने मुस्लिम आरोपी की वकालत की है। बीजेपी की सरकार में न्याय मिल रहा है और इस पीड़ित नाबालिग बच्ची को भी न्याय मिलेगा।'


पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बोला हमला

भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने अयोध्या में नाबालिग से गैंगरेप मामले पर समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा, 'पीड़ित को न्याय दिलवाने में अपराधियों को दंड देना पहली प्राथमिकता है। रुपए से उनकी(पीड़ितों की) पीड़ा को दूर नहीं किया जा सकता है। समाजवादी पार्टी के नेता अपराधी को दंड देने की मांग करने के बजाय कह रहे हैं कि DNA करवाया जाए, यह बहुत निर्लजतापूर्वक व्यवहार है। उन्हें कम से कम दल से जुड़े उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए...'

Advertisement


सपा का पीडीए झूठा अब तक नहीं लिया एक्शनः संजय निषाद

अयोध्या गैंगरेप मामले में अखिलेश यादव और अवधेश प्रसाद की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच पीड़िता से मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने रुंधे गले से कहा कि हमारे यहां महिला अबला भी है और पूज्यनीय भी है। मैं अपने समाज की पीड़िता को इंसाफ दिलाने आया हूं, वो हमारे समाज की बेटी है। अखिलेश यादव पीडीए की बात करते हैं। सपा का पीडीए झूठा है। उन्होंने अब तक ना ही कोई एक्शन लिया है और ना ही उसे पार्टी से निकाला है। इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी और उसके सुप्रीमो से अपील की कि वो आरोपियों को संरक्षण देना बंद करें।


मायावती ने भी DNA टेस्ट वाले बयान पर उठाए थे सवाल

अयोध्या में नाबालिग से गैंगरप के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया ने सोशल मीडिया पर DNA टेस्ट वाले बयान से सूबे की सियासत गरमा गई है। शनिवार (3 अगस्त) को मायावती ने सपा सुप्रीमो की सोशल मीडिया पोस्ट पर हमला बोला। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश की इस पोस्ट पर सवाल खड़ा करते हुए पूछा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब सूबे में ऐसे अपराधों के लिए कितने DNA टेस्ट हुए थे। वहीं अयोध्या गैंगरेप के बाद से समाजवादी पार्टी चौतरफा घिरती हुई नजर आ रही है। दरअसल पीड़ित नाबालिग यूपी के ओबीसी समुदाय (18 प्रतिशत) से है तो आरोपी अल्पसंख्यक समाज (20 प्रतिशत) से है जो सपा के कोर वोटरों में गिने जाते हैं। ऐसे में सपा न तो आरोपी पर एक्शन ले पा रही है और पीड़ित के साथ खड़ी हो पा रही है।

Advertisement


अयोध्या गैंगरेप पर योगी का एक्शन

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नाबालिग के साथ गैंगरेप के आरोपी मोइद खान पर योगी सरकार का एक्शन शुरू हो चुका है। योगी सरकार ने पहले आरोपी मोइद खान की बेकरी सील कर उसके सैंपल को जांच के लिए भेजा है। वहीं योगी का बुलडोजर भी उसकी बेकरी पर पहुंच गया और कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बाबा का बुलडोजर अपना काम शुरू कर चुका है योगी के बुलडोजर एक्शन ने आरोपी मोइद खान की बेकरी को जमींदोज कर दिया। मोइद की अन्य प्रॉपर्टी की पैमाइश भी सरकार कर चुकी है अगर उसमें से कुछ भी अवैध पाया गया तो बाबा का बुलडोजर उन संपत्तियों पर भी गरजेगा।

यह भी पढ़ेंः 'सजा देने की बजाए DNA टेस्ट जैसी निर्लज्जता की बात...' BJP का हमला

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 4 August 2024 at 19:58 IST