अपडेटेड 8 August 2024 at 19:28 IST

वक्फ बिल पर शहजाद पूनावाला बोले- मुस्लिम समाज के लोग इसका स्वागत करते हैं, ये एंटी माफिया है...

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर कहा, 'वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का मुस्लिम समाज के लोग इसका स्वागत करते हैं।'

Follow : Google News Icon  
Shehzad Poonawala
वक्फ बिल पर शहजाद पूनावाला बोले | Image: Grab

देश की नरेंद्र मोदी सरकार गुरुवार (8 अगस्त) को लोकसभा में वक्फ संसोधन बिल पेश किया तो पूरे सदन में हंगामा खड़ा हो गया। विपक्षी पार्टियों ने इस बिल का विरोध किया और जमकर बवाल काटा। विपक्ष के विरोध के बावजूद केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने लोकसभा में बिल पेश किया। उन्होंने कहा, हम सच्चर कमेटी के आधार पर रिपोर्ट में परिवर्तन कर रहे हैं जिसे आप (कांग्रेस) ने ही बनाया था। वहीं बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस बिल का समर्थन करते हुए कहा, 'मुस्लिम समाज के लोग इस बिल का स्वागत करते हैं।'

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर कहा, 'वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का मुस्लिम समाज के लोग इसका स्वागत करते हैं। ये एंटी लैंड माफिया है, एंटी करप्शन हैं। इसलिए हम इस बिल का स्वागत करते हैं। उनकी आमदमनी में पारदर्शिता आएं और बाकी के मुस्लिम तबके भी इसमें शामिल हो सकें। मुसलमानों की संपत्ति किसी गिरोह के लिए इस्तेमाल ना हो। कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण वक्फ बोर्ड को दी गई ताकतें संविधान के मुताबिक नहीं थीं।'


कांग्रेस ने तुष्टिकरण के लिए बनाया वक्फ बोर्ड

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने वक्फ बिल संशोधन के समर्थन में आगे कहा, 'देश में हिन्दू, पारसी, जैन धर्म के लोग भी मौजूद हैं उनके लिए ऐसे कानून नहीं हैं। कांग्रेस ने एक वर्ग को खुश करने और तुष्टिकरण के लिए ऐसा कानून बनाया था। वक्फ बिल में संशोधन कतई एंटी मुस्लिम नहीं है, लेकिन इंडी गठबंधन इसी एंटी मुस्लिम कह रहा है। मुस्लिम देशों में भी अब मॉर्डन कानून हैं, लेकिन यहां पर तुष्टिकरण की राजनीति के कारण विरोध किया जा रहा है।


केंद्रीय मंत्री ने बताए वक्फ बिल संशोधन के फायदे

केंद्रीय मंत्री किरेन रीजिजू ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया और विपक्ष के हंगामें के बावजूद बताया कि वक्फ अधिनियम 1995 में संशोधन बिल पास होने के बाद वक्फ बोर्ड किसी भी संपत्ति को अपना नहीं बता सकेगा। केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि मौजूदा समय वक्फ बोर्ड के पास किसी भी जमीन को अपनी संपत्ति घोषित करने की ताकत है। वक्फ बोर्ड में नए संशोधन के बाद वो जमीन पर दावा करने से पहले उसका वेरिफिकेशन कराएगा तब जाकर उसे अपनी संपत्ति घोषित कर पाएगा।

Advertisement


वक्फ बोर्ड संचालित कर रहे माफियाओं पर लगेगी लगाम

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि वक्फ बोर्ड में इस संशोधन के बाद उसकी मनमानी पर रोक लगेगी और माफियाओं से संचालित हो रहे वक्फ बोर्ड की तानाशाही से लोगों को राहत मिलेगी। बोर्ड के पुनर्गठन से बोर्ड में सभी वर्गों समेत महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ेगी। मुस्लिम बुद्धिजीवी, महिलाएं और शिया और बोहरा जैसे समूह लंबे समय से वक्फ बोर्ड को लेकर मौजूदा कानूनों में बदलाव की मांग कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ेंः कौन हैं वो विपक्ष के MP, जिन्होंने रिजिजू को किया बिल पर समर्थन का वादा?
 

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 8 August 2024 at 19:28 IST