अपडेटेड 17 April 2025 at 17:05 IST

'मां-बेटे के बाद दामाद ने कहा मैं पीछे क्यों रहूं लेकिन ये आपकी बपौती नहीं...', भ्रष्टाचार पर बीजेपी ने कांग्रेस को जमकर कोसा

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की चार्जशीट और फिर राबर्ट वाड्रा से लगातार तीसरे दिन ईडी की पूछताछ पर बीजेपी के कांग्रेस पर करारा प्रहार किया है।

Follow : Google News Icon  
 BJP lashed out at Congress over corruption
BJP lashed out at Congress over corruption | Image: PTI

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की चार्जशीट और फिर राबर्ट वाड्रा से लगातार तीसरे दिन ईडी की पूछताछ पर बीजेपी के कांग्रेस पर करारा प्रहार किया है। बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा कि प्रश्न उठता है क्या एक पॉलिटिकल कंपनी किसी और संस्था को लोन दे सकती है, क्या कांग्रेस पार्टी यंग इंडिया को, क्या कांग्रेस पार्टी एजेएल को लोन दे सकती है। इस केस में 90 करोड़ का लोन दिया क्या यह जायज है? कांग्रेस पार्टी एक राजनीतिक पार्टी है जो चंदे पर चलती है और वह चंदा लोग देते हैं, यह बैंक नहीं है जो लोन देगी।

संबित पात्रा ने कहा कि सवाल नंबर एक कैसे लोन दिया? सवाल नंबर दो वही लोग तीनों जगह हैं, वहीं सोनिया गांधी, राहुल गांधी यहां मोतीलाल वोरा को बोलते हैं वहीं सोनिया जी राहुल जी लोन माफ कर देते हैं, वहीं सोनिया गांंधी राहुल गांंधी 5,000 करोड़ की प्रॉपर्टी हड़प लेते हैं,  इस प्रकार से जो यह पूरी हड़पाई हुई है, मैं तो आज से आप लोगों से अपील करूंगा कि इसको आप इसको चोरी या भ्रष्टाचारी मत कहिए, यह सरेआम डकैती है।

ये भ्रष्टाचार या चोरी नहीं बल्कि नेशनल हेराल्ड डकैती केस है- संबित पात्रा

पात्रा ने कहा कि पहले हम हिंदी पिक्चर में देखते थे कि घोड़े पर बैठकर डाकू आते थे, बड़ी-बड़ी राइफल और बंदूक लेकर आते थे और कोई भी बाहर खड़ा हो तो उसे गोली मारकर के सरेआम दोपहर को दिन में आते थे और गोली मारकर के उसकी प्रॉपर्टी हड़प कर लेते थे। डाकू घोड़े पर बैठकर आते थे और मॉडर्न डाकू तो यही है। ये तो डकैती है, ये सरेआम नाक के नीचे एक कंपनी बनाकर के 50 लाख में 5000 करोड रुपए हड़प लिए। बस इतना ही फर्क है कि सोनिया गांधी-राहुल गांधी घोड़े पर बैठकर नहीं आए हैं और राइफल पकड़ के नहीं आए बाकी तो पूरी डकैती ही है। इसको आप चोरी और भ्रष्टाचारी मत कहिए यह नेशनल हेराल्ड डकैती केस है, जिसमें कि आरोपी नंबर एक सोनिया गांधी हैं और आरोपी  नंबर दो राहुल गांधी हैं।

Advertisement

मां-बेटे ने डकैती की है- संबित पात्रा

संबित पात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि मां-बेटे ने डकैती की है। रॉबर्ट वाड्रा भी पकड़े गए हैं। हरियाणा में इन्होंने जमीन ली। 7.5 करोड़ में खरीदा और उसको तीन साल बाद 58 करोड़ रुपये में बेच दिया। राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा को हॉवर्ड यूनिवर्सिटी में जाना चाहिए और बताना चाहिए इतना पैसा कैसे बढ़ाया। इन्होंने वहां लैंड यूज चेंज किया।

Advertisement

जिसने गरीबों को पैसा लूटा, उसे जेल जाना होगा- संबित पात्रा

रॉबर्ट वाड्रा पर तंज करते हुए पात्रा ने कहा कि गांधी परिवार ये सोचता है डाका डालते जाएंगे अगर आप ये सोच रहें हैं एजेंसी कुछ नहीं करेंगी तो वो समय अब बदल गया है। ये देश आपकी बपौती नहीं है, ये देश गरीबों का है। जिसने गरीबों को पैसा लूटा, उसे जेल जाना होगा। वन नेशन, वन इलेक्शन होगा, मगर इनपर रेड होती रहेंगी, बहानेबाजी नहीं चलेगी। दोनों मां-बेटे बेल पर बाहर हैं। सरकार बदले की भावना से नहीं तथ्यों के आधार पर काम करती है।

इसे भी पढ़ें: 'मुझे बर्थ डे भी ED ऑफिस में मनाना पड़ता अगर...', बोले रॉबर्ट वाड्रा

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 17 April 2025 at 17:05 IST