अपडेटेड 4 August 2024 at 15:34 IST
कंगना ने शेयर की राहुल गांधी की मॉर्फ्ड तस्वीर, जाति को लेकर साधा निशाना, अब हो रहीं हैं ट्रोल
बीजेपी सांसद कंगना रनौत एक बार फिर से ट्रोल हो रही हैं। दरअसल, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में राहुल गांधी की एक एडिटेड तस्वीर शेयर की, जिसपर ट्रोल हो गईं।
- भारत
- 3 min read

बॉलीवुड डीवा और हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम की स्टोरी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक एडिटेड तस्वीर शेयर की है। कांग्रेस नेता की इस तस्वीर से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। लोग बीजेपी सांसद को काफी ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल, तस्वीर में कांग्रेस नेता सिर पर मुस्लिम समुदाय की टोपी, माथे पर लाल चंदन से तिलक लगा है। इसके साथ ही उन्होंने गले में क्रॉस भी पहन रखा है। कंगना ने इस तस्वीर के जरिए जाति गणना के मुद्दे को लेकर निशाना साधा है।
'जाति जीवी जिसे बिना जाति पूछे जाति गणना करनी है'
कंगना ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, "जाति जीवी जिसे बिना जाति पूछे जाति गणना करनी है।" कंगना यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने अगली स्टोरी में पाकिस्तानी मीडिया की एक क्लिप भी शेयर की। क्लिप में उन्होंने लिखा, "दूसरी बार भारत को टुकड़ों में बांटने की बात मत करना। किसी भारतीय से उसकी जात पूछने जैसी छोटी बात मत करना। करने को तो बहुत कुछ है जो तुम कर सकते हो लेकिन अपने ही घर में आग लगाने जैसी बात मत करना। सुना तो तुमने भी होगा राहुल गांधी जी, बात निकलेगी तो फिर दूर तलक जाएगी।"
क्या है जाति से जुड़ा राहुल गांधी का मामला?
सदन में बजट पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने जाति जनगणना का मुद्दा उठाया था। इसपर बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा था, "जिसे जात नहीं पता वो जाति जनगणना की बात करता है।' हालांकि, अनुराग ठाकुर के इस बयान पर विपक्ष ने काफी हंगामा भी किया था।
Advertisement
ट्रोल हुईं कंगना रनौत
राहुल गांधी की ये तस्वीर शेयर करने के बाद बीजेपी सांसद सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। एक यूजर ने लिखा, "शेम ऑन यू कंगना रनौत। आपके माता-पिता ने किस तरह का संस्कार दिया है। प्लीज कांग्रेस एक्शन ले।" वहीं कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक वीडियो शेयर कर लिखा कि BJP के अधिकांश लोगों की दुकान राहुल गांधी के खिलाफ जहर उगलने से चलती है। ज्यादातर की उपयोगिता सिर्फ उनके खिलाफ झूठ फैलाना, दुष्प्रचार करने में है। इनमें से अधिकांश इस उम्मीद में फुदकते रहते हैं क्योंकि यह जानते हैं यह पार्टी में आगे बढ़ने का और नरेंद्र मोदी की शाबाशी पाने का सबसे आसान रास्ता है।
उन्होंने ने ये कहा, "यह पार्टी कार्यकर्ता, प्रवक्ता, सांसद, मंत्री बनने के बजाय ट्रोल बनकर खुद हैं, लेकिन यह तीन चीजें भूल जाते हैं। पहली कि राहुल गांधी को आपके जैसे मूढ़बुद्धियों से फर्क नहीं पड़ता। आप भौंक भौंक कर व्यर्थ अपनी ऊर्जा बेकार करते हैं। दूसरा जनता सब देखती है और समय आने पर हर नफरती चिंटू का दिमाग दुरुस्त करती है। तीसरी आपकी उपयोगिता अनर्गल बकवास करने में है, काम खत्म होते ही दूध में से मक्खी की तरह निकाल फेंके जाएंगे।"
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 4 August 2024 at 15:31 IST