अपडेटेड 28 August 2025 at 15:19 IST

'राहुल गांधी ने लोकतंत्र को तारतार कर दिया, गाली देकर देश की जनता का ...', PM मोदी को गाली देने पर भड़की बीजेपी, कांग्रेस को दी ये चेतावनी

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर बीजेपी राहुल गांधी पर चौतरफा वार कर रही है। अब इसे लेकर कांग्रेस नेता मुश्किलें में घिरते नजर आ रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra
राहुल गांधी को बीजेपी की चेतावनी | Image: ANI

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासत चरम पर है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है। मगर यात्रा समाप्त होने से पहले ही राहुल गांधी विवादों में घिर गए हैं। यात्रा के दौरान RJD नेता तेजस्वी यादव और राहुल गांधी बीजेपी और चुनाव आयोग पर लगातार 'वोट चोरी' का आरोप लगाते नजर आए। मगर इस यात्रा के दौरान दरभंगा में कांग्रेस ने मर्यादा की सारी हदें पार कर दी। कांग्रेस के कार्यक्रता ने मंच से पीएम मोदी को गंदी गालियां दी।  अब इस लेकर बीजेपी राहुल गांधी पर हमलावर है और माफी की मांग कर रही है।


कांग्रेस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी पर मध्य प्रदेश मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, राहुल गांधी इस देश के परंपराओं और लोकतंत्र को तारतार कर रहे हैं। पहले तो झूठ की राजनीति और झूठ की यात्रा की और अब उस वोट अधिकार यात्रा में इस देश के चुने हुए पीएम के खिलाफ अपमानजनक शब्द का प्रयोग कर रहे हैं।

राहुल को जनता से माफी मांगना चाहिए-कैलाश सारंग 

मंत्री कैलाश सारंग ने आगे कहा, ये खेदपूर्ण हैं। पूरी दुनिया पीएम मोदी का सम्मान करती है और राहुल गांधी इस तरह से उनका अपमान कर रहे हैं। अभी तक इस पर कोई खेद व्यक्त नहीं किया गया है ये आश्चर्यजनक है। राहुल गांधी को स्वयं आकर इस पर खेद व्यक्त करना चाहिए और जनता से माफी मांगना चाहिए।

 हमारे देश के पीएम के लिए यह स्वीकार नहीं-चिराग पासवान

वहीं, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी पर चिराग ने कहा, "जिस भाषा का इस्तेमाल ये लोग करते हैं राजनीति में मतभेद होंगे ही और वो स्वाभाविक है और हर किसी का अपना पक्ष और मत होगा...मैंने हमेशा कहा कि राजनीति में भाषा की मर्यादा का पालन करना होगा। आप तीखा से तीखा वार आप मर्यादित शब्दों में कर सकते हैं। लेकिन इस तरीके से गाली गलौज करना वो भी पीएम मोदी के खिलाफ तो ये कोई स्वीकार नहीं कर सकता है। वो हमारे देश के पीएम हैं इसे बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जा सकता है..."

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि बिहार के दरभंगा से राहुल की 'वोटर अधिकार यात्रा' का वीडियो सामने आने का बाद विवाद खड़ा हो गया है। वीडियो में राहुल के कार्यकर्ता पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते सुने जा सकते हैं। मंच से माइक लेकर कांग्रेस का एक कार्यकर्ता पीएम मोदी को लगातार गाली देता नजर आ रहा है। उसकी भाषा इतनी अर्मायादित है कि हम आपको सुना तक नहीं सकते। वीडियो दरभंगा के अतरबेल में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान का है। कांग्रेस कार्यकर्ता मोहम्मद नौशाद ने नीचता की सारी हदें पार कर दी। जो गालियां दी, वह आपको सुनाई भी नहीं जा सकती हैं। अब बीजेपी नेता इसकी कड़ी शब्दों निंदा करते हुए राहुल गांधी पर हमलावर हैं। 

यह भी पढे़ं: Bihar:राहुल और तेजस्वी की यात्रा में PM मोदी को मंच से गाली देने पर बवाल

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 28 August 2025 at 15:19 IST