अपडेटेड 28 August 2025 at 14:37 IST

Bihar: दरभंगा में राहुल और तेजस्वी की यात्रा में PM मोदी को मंच से गाली देने पर बवाल; BJP बोली- ऐसी नीचता कभी नहीं देखी, सारी हदें पार...

बिहार के दरभंगा से राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में कांग्रेस का एक कार्यकर्ता मंच से पीएम मोदी को गंदी-गंदी गाली देता नजर आ रहा है।

Follow : Google News Icon  

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बिहार में चल रही 'वोटर अधिकार यात्रा' विवादों में घिर गई है। इस यात्रा के दौरान राहुल और तेजस्वी यादव जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी के लिए अर्मायादित भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं उसे लेकर कड़ा एतराज जताया जा रहा है। राहुल गांधी इस यात्रा के दौरान कई बार सार्वजनिक मंच से पीएम मोदी के लिए तू तड़ाक की भाषा बोलते नजर आए। वहीं, अब कांग्रेस के कार्यकर्ता ने दो सारे हदें पार कर दी। दरभंगा में मंच से कांग्रेस कार्यकर्ता ने पीएम मोदी को मां-बहन की गाली दे दी। कार्यक्रम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

बिहार के दरभंगा से राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' का वीडियो सामने आने का बाद विवाद खड़ा हो गया है। वीडियो में राहुल के कार्यकर्ता पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते सुने जा सकते हैं। मंच से माइक लेकर कांग्रेस का एक कार्यकर्ता पीएम मोदी को लगातार गाली देता नजर आ रहा है। उसकी भाषा इतनी अर्मायादित है कि हम आपको सुना तक नहीं सकते।

मंच से कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी को दी गाली

दरभंगा के अतरबेल में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक कार्यक्रम में मंच से पीएम मोदी को अपशब्द कहे गए। यह कार्यक्रम यूथ कांग्रेस से जुड़े मोहम्मद नौशाद ने करवाया था। नौशाद ने नीचता की सारी हदें पार कर दी। जो गालियां दी, वह आपको सुनाई भी नहीं जा सकती हैं। अब बीजेपी नेता इसकी कड़ी शब्दों निंदा करते हुए राहुल गांधी पर हमलावर हैं।

जनता राहुल को जवाब देगी-सम्राट चौधरी

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राहुल गांंधी पर हमला बोलते हुए कहा कि लोकतंत्र में जिस तरह कांग्रेस पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहे, यह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक दिन है। उनका यह भाषा समाज में द्वेष फैलाने वाली है। RJD का यही चरित्र रहा है और कांग्रेस पार्टी भी इससे उबर नहीं पा रही है। कांग्रेस के लोग यह समझ ही नहीं पा रहे कि यह ‘राजतंत्र’ नहीं बल्कि ‘लोकतंत्र’ है। समाज सब देख रहा है। जिस तरह कांग्रेस और राजद के लोग प्रधानमंत्री को गालियां दे रहे हैं, उसका जवाब बिहार की जनता देगी और कांग्रेस व राजद का सफाया करेगी।

Advertisement

हार के डर से बौखलाहट में विपक्ष-बीजेपी

बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि दरभंगा में महागठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री मोदी की मां को गाली दी गई हैस  जिसका कड़ा विरोध भाजपा ने किया है विपक्ष अपने हार के डर से बौखला गया है इसलिए इस तरह के अनर्गल बयान दे रहा है। वहीं, मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने राहुल गांधी को चेतावनी देते हुए कहा कि सम्भल जाओ, अमर्यादित भाषा का उपयोग मत करो। यदि एक गरीब परिवार में नरेंद्र मोदी पैदा हुए और वह अपनी क्षमता से इस देश के प्रधानमंत्री बने। जनता के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री बने तो नेहरू परिवार और कांग्रेस को यह राश नहीं आ रहा है। 

राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए- कैलाश सारंग

मध्य प्रदेश मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा, "राहुल गांधी इस देश के परंपराओं और लोकतंत्र को तारतार कर रहे हैं। पहले तो झूठ की राजनीति और झूठ की यात्रा की और अब उस वोट अधिकार यात्रा में इस देश के चुने हुए पीएम के खिलाफ अपमानजनक शब्द का प्रयोग कर रहे हैं। ये खेदपूर्ण हैं..पूरी दुनिया पीएम मोदी का सम्मान करती है और राहुल गांधी इस तरह से उनका अपमान कर रहे हैं...अभी तक इस पर कोई खेद व्यक्त नहीं किया गया है ये आश्चर्यजनक है। राहुल गांधी को स्वयं आकर इस पर खेद व्यक्त करना चाहिए और जनता से माफी मांगना चाहिए.."
 

Advertisement

यह भी पढ़ें: लेकर बाघ का करेजा... बेटे को घुड़सवारी सिखाते दिखे अनंत सिंह, VIDEO वायरल

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 28 August 2025 at 13:52 IST